उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य UP में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप, दिखा रहा अपना रौद्र रूप! CM योगी और पूर्व CM अखिलेश यादव कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेट… 14th April 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अखिलेश ने बुधवार सुबह ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. पॉजिटिव होने के बाद अखिलेश यादव ने खुद को आइसोलेट कर लिया है.सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर जानकारी दी कि अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है. पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जांच करा लें. उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है. बता दें कि हाल ही में अखिलेश यादव ने उत्तराखंड के हरिद्वार में जारी कुंभ मेले का दौरा किया था, यहां पर उन्होंने अपने समर्थकों और कई साधु-संतों से मुलाकात की थी.हरिद्वार में ही अखिलेश ने अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि महाराज से मुलाकात की थी, जबकि नरेंद्र गिरि खुद कोरोना पॉजिटिव थे. अब दो दिन बाद खुद अखिलेश यादव भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. हालांकि, बाद में ये भी सामने आया था कि अखिलेश नरेंद्र गिरि महाराज से सुबह मिले थे और वो शाम को पॉजिटिव पाए गए थे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. सीएम ऑफिस के कई अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. योगी सरकार के मंत्री आशुतोष टंडन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दो दिन पहले ही लालजी टंडन की जयंती कार्यक्रम के आयोजक थे आशुतोष टंडन. हरिद्वार कुंभ पर छाया रहा कोरोना का ख़ौफकुंभ मेला आईजी सजंय गुंज्याल ने बताया कि सैटेलाइट फोटोज के डाटा अनुसार, 2010 कुंभ में बैसाखी स्नान पर 1 करोड़ 60 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया था, जबकि 2021 के बैसाखी स्नान पर 6 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया है. 2021 में कुंभ मेले के दौरान भीड़ के लिहाज से तीन दिन बड़े महत्वपूर्ण माने जा रहे थे. जिसमें 12 अप्रैल को सोमवती अमावस्या का शाही स्नान, 13 अप्रैल को बैसाखी का स्नान और 14 अप्रैल को सक्रांति का शाही स्नान मुख्य था. भीड़ की कमी का मुख्य कारण कोरोना संक्रमण ही माना जा रहा है. Post Views: 227