ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य कोरोना से जंग में एनसीपी ने CM सहायता निधि में दिए 2 करोड़, देश के 10 राज्यों में महाराष्ट्र में ज्यादा सबसे मौतें! 1st May 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की तरफ से मुख्यमंत्री सहायता निधि में 2 करोड़ रुपए दान दिया गया है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार, प्रदेश राकांपा अध्यक्ष व जलसंसाधन मंत्री जयंत पाटिल ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चेक सौपा। इसमे राष्ट्रवादी वेलफेयर ट्रस्ट की तरफ से एक करोड़ तथा राज्य राकांपा विधायको और सांसदों के एक माह के वेतन शामिल है। देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है। वायरस का प्रकोप इतना बढ़ा है कि इसके चपेट में आने वाले दैनिक आंकडे पहली लहर के मुकाबले कहीं ज्यादा है। बीते 24 घंटे में ही देश में 3.86 लाख से ज्यादा मामले सामने आए है।इस बीच नयी दिल्ली में शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि अप्रैल में कोरोना के मामलों की अचानक बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और दिल्ली में 50 फीसदी मौतें हुई है। मीडिया से बातचीत में संयुक्त सचिव अग्रवाल ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी से लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो 3500 से अधिक लोगों की वायरस ने जान ली है। अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस से हुई मौतों में बढ़ोतरी का विश्लेषण किया है। Post Views: 158