उत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य UP: राजनाथ सिंह पहुंचे लखनऊ, बोले- सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया बेहतरीन काम 11th May 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर बेहद गंभीर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को लखनऊ पहुंचे। एयरपोर्ट पर रक्षा मंंत्री राजनाथ सिंह को रिसीव करने के लिए खुद सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पांंच अन्य मंत्री भी थे। एयरपोर्ट पर लखनऊ के डीएम और कमिश्नर भी मौजूद रहे। राजनाथ सिंह डीआरडीओ द्वारा बनाए गए अस्पतालों का मुआयना करने यहांं पहुंचे हैं। उन्होंने एयरपोर्ट के गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के साथ बैठक की। लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह की पहल पर डीआरडीओ और एचएएल ने लखनऊ में मिशन मोड पर कोविड अस्पताल तैयार किया है। एयरपोर्ट के गेस्ट हाउस में बैठक के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, इस संक्रमण काल में अगर किसी को कोई कमी दिखाई देती है और कोई भी सुझाव देता है तो इसका केंद्र और प्रदेश सरकार स्वीकार करेगी। कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनियाभर में जो राजनयिक संबंध बनाए हैं, आज उसी का परिणाम है कि आज जब भारत पर संक्रमण काल हैं तो सभी तरफ से मदद करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम सराहनीय हैं। इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने जो कदम उठाए हैं उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहतरीन काम किया है। उन्होंने संक्रमण के कारण जिनकी जाने गईं हैं उनके परिवरिजनों को संवेदना भी व्यक्त की। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर व्यक्ति का जीवन अमूल्य है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति का जीवन और जीविका दोनों को बचाने का कार्य केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा युद्धस्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश में कोविड नियंत्रण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डीआरडीओ-एचएल की मदद से जगह-जगह कोविड हास्पिटल स्थापित करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंंह का आभार जताया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता से अपील करते हुए कहा कि उपचार से बेहतर बचाव है। इसलिए केंद्र और प्रदेश सरकार की गाइड लाइन का पालन करिए, जिससे हमें इस वायरस की चेन काे तोड़ने में काफी मदद मिलेगी। Post Views: 167