अमरावतीमहाराष्ट्र शिवसेना नगरसेविका के पति का आयुक्त कार्यालय पर हंगामा, ऑफिस में पोती कालिख 12th February 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this अमरावती , महाराष्ट्र के अमरावती जिले में सोमवार को शिवसेना की नगरसेविका के पति ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने महापालिका के कार्यालय में जाकर नगर आयुक्त के कार्यालय के बाहर कालिख पोत दी।फिलहाल पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, नगर सेविका मंजुश्री जाधव के पति प्रशांत जाधव ने महापालिका के कार्यालय में जाकर जमकर हंगामा किया। उन्होंने महापालिका आयुक्त के कार्यालय के गेट पर लगे नेम प्लेट को तोड़ दिया और दरवाजे पर कालिख भी पोती। नगरसेविका के पति का आरोप है कि महापालिका आयुक्त संजय निपाणे के चलते इलाके में लंबित ऑक्सीजन पार्क बनाने का काम शुरू नहीं हो पा रहा है। जबकि पार्क के लिए भूमि पूजन हुए एक लंबा अरसा बीत गया है। जबकि दूसरी तरफ महापलिका आयुक्त का कहना है कि इस विषय में अब तक किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है और शिवसेना के नगरसेविका के पति का रवैया महज एक पब्लिसिटी स्टंट है।हंगामे के वक्त ऑफिस में नहीं थे आयुक्त : नगरसेविका के पति जब हंगामा कर रहे थे, तब महापालिका आयुक्त संजय निपाणे अपने कक्ष में मौजूद नहीं थे। जबकि दूसरे कर्मचारी भोजन कर रहे थे। Post Views: 176