दिल्लीशहर और राज्य लोकसभा में PM मोदी का आखिरी सम्बोधन.. 13th February 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मैं जब इस सदन में आया था तो पहली बार मुझे कई चीजें पता चलीं, यहां मुझे गले पड़ने और गले मिलने का अंतर पता चला। सदन में आंखों की गुस्ताखियां भी की गईं : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सदन के सदस्य जब जनता के बीच जाएंगे, तो वे गर्व से इन 5 वर्षों में सदन द्वारा कालेधन और भ्रष्टाचार के विरुद्ध बनाए गए कानूनों के विषय में बता सकते हैं : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीपीएम मोदी का विपक्ष पर तंज, हम कभी-कभी सुनते थे कि भूकंप आएगा, 5 साल में कोई भूंकप नहीं आया।मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में कहा, मेरी दिल से शुभकामनाएं हैं कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें।मुलायम सिंह यादव जी ने कामों के लिए मुझे आशीर्वाद दियाः पीएम मोदीभारत छठे नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है, आज देश का आत्मविश्वास बढ़ा हैः पीएम मोदीइस बार लोकसभा में सबसे ज्यादा महिला सांसद चुनकर आईं, लोकसभा की स्पीकर भी एक महिला ही हैंः पीएम मोदीकालेधन के खिलाफ कानून इसी सदन में बना, बेनामी संपत्ति, दिवालिया कानून आदि इसी सदन में बनेः पीएम मोदी5 साल में 203 बिल हमने पास किए, शत्रु संपत्ति पर कानून, सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए आरक्षण, ओबीसी कमिशन का निर्माण आदि काम इसी सदन ने किया हैः पीएम मोदी Post Views: 172