दिल्लीशहर और राज्य

लोकसभा में PM मोदी का आखिरी सम्बोधन..

मैं जब इस सदन में आया था तो पहली बार मुझे कई चीजें पता चलीं, यहां मुझे गले पड़ने और गले मिलने का अंतर पता चला। सदन में आंखों की गुस्ताखियां भी की गईं : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • इस सदन के सदस्य जब जनता के बीच जाएंगे, तो वे गर्व से इन 5 वर्षों में सदन द्वारा कालेधन और भ्रष्टाचार के विरुद्ध बनाए गए कानूनों के विषय में बता सकते हैं : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • पीएम मोदी का विपक्ष पर तंज, हम कभी-कभी सुनते थे कि भूकंप आएगा, 5 साल में कोई भूंकप नहीं आया।
  • मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में कहा, मेरी दिल से शुभकामनाएं हैं कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें।मुलायम सिंह यादव जी ने कामों के लिए मुझे आशीर्वाद दियाः पीएम मोदी
  • भारत छठे नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है, आज देश का आत्मविश्वास बढ़ा हैः पीएम मोदी
  • इस बार लोकसभा में सबसे ज्यादा महिला सांसद चुनकर आईं, लोकसभा की स्पीकर भी एक महिला ही हैंः पीएम मोदी
  • कालेधन के खिलाफ कानून इसी सदन में बना, बेनामी संपत्ति, दिवालिया कानून आदि इसी सदन में बनेः पीएम मोदी
  • 5 साल में 203 बिल हमने पास किए, शत्रु संपत्ति पर कानून, सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए आरक्षण, ओबीसी कमिशन का निर्माण आदि काम इसी सदन ने किया हैः पीएम मोदी