उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य अयोध्या: आगरा के 15 लोग नहाते समय डूबे, 5 की मौत! चार की तलाश, छह बचाए गए 9th July 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this अयोध्या: आगरा के 15 लोग नहाते समय डूबे, 5 की मौत! आगरा: अयोध्या की सरयू नदी में नहाते समय शुक्रवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया। एक ही परिवार के 15 लोग नदी में बह गए। आगरा के सिकंदरा क्षेत्र से चार परिवार के 15 लोग गुप्तार घाट पर स्नान के दौरान सरयू की तेज धारा में बहने लगे, किसी तरह एक छह साल की बच्ची समेत तीन लोग तैर कर किनारे पर निकल गए और तीन लोगों को बचाया जा चुका है। बताया जाता है कि 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि चार लोगों की तलाश हो रही है। आगरा के पूरे परिवार को बचाने के लिए सेना का बचाव दल भी नदी में उतर चुका है। आगरा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर से चार परिवार के 15 सदस्य सुबह राम नगरी अयोध्या पहुंचे, यहां मठ मंदिरों में दर्शन के बाद नया घाट से 5000 रूपये में स्टीमर करके कैंटोंमेंट क्षेत्र के गुप्तार घाट घूमने आए। यहां से पैदल घूमते हुए सभी लोग गुप्तार घाट से करीब 200 मीटर दूर तक बने जमथरा घाट पहुंच गए। यहां स्नान के लिए सभी लोग पानी में उतर गए लेकिन सरयू की तेज लहर में अचानक 4 महिलाएं बहने लगीं। इन्हें बचाने में परिवार के अन्य सदस्य भी नदी में बहने लगे। किनारे खड़े 6 वर्षीय धैर्या समेत तीन लोग तैरकर बाहर आ गए। जबकि 12 लोग नदी में डूब गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के नाविक और श्रद्धालु दौड़े। सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन की टीम रेस्क्यू अभियान में लगी हुई है। शाम 6:00 बजे तक नदी में डूबे 12 लोगों में से 3 लोगों को जिंदा निकाला गया चुका है जब ठीक 5 लोगों की डेड बॉडी निकाली गई है। अभी भी चार लोगों की तलाश में सेना समेत एनडीआरएफ की टीम भी लगा दी गई है। जिला अस्पताल के मुताबिक, वहां अभी तक 6 लोगों को लाया गया था, जिसमें 5 की मौत हो चुकी है सिर्फ 12 वर्षीय नमन ही जिंदा बचा है। Post Views: 255