दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़व्यवसायशहर और राज्य पीएम मोदी ने किया e-RUPI प्रीपेड ई वाउचर लांच, बोले-21वीं सदी के भारत में डिजिटल ट्रांजेक्शन और DBT बनेगा और प्रभावी 2nd August 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: डिजिटल पेमेंट को प्रोमोट करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को e-RUPI, डिजिटल वाउचर लॉन्च किया। e-RUPI प्रीपेड ई वाउचर से कैशलेस पेमेंट किया जा सकता है। e-RUPI प्रीपेड ई वाउचर को नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI ने बनाया है। वीडिया कांफ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने इसे लांच करते हुए इसकी खूबियां भी गिनाई। उन्होंने कहा कि भारत में डिजिटल ट्रांजेक्शन और डीबीटी के लिए यह वरदान साबित होगा। यह बेहद आसान तरीका होगा कैशलेस पेमेंट के लिए। उन्होंने कहा कि e-RUPI प्रीपेड ई वाउचर एक उदाहरण है कि किस तरह भारत 21वीं शताब्दी में एडवांस तकनीकी से कनेक्ट होकर विकास की गाथा लिख रही है। मुझे खुशी है कि इसकी शुरूआत उस समय हुई जब देश अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। पीएम ने कहा कि इस वाउचर का उपयोग केवल सरकार ही नहीं बल्कि गैर सरकारी संस्था भी कर सकते हैं। अगर कोई किसी का मेडिकल या एजुकेशन के लिए मदद करना चाहता है तो वह कैश देने की बजाय डोनेशन e-RUPI प्रीपेड ई वाउचर के रूप में दे सकेगा। इसका लाभ यह होगा कि यह केवल उसी काम के लिए उपयोग हो सकेगा। जानें- e-RUPI क्या है और कैसे करता है काम? इसके इस्तेमाल से क्या-क्या फायदा होगा? e-RUPI डिजिटल भुगतान के लिए एक कैशलेस और संपर्क रहित साधन है। यह क्यूआर कोड या SMS स्ट्रिंग के आधार पर ई-वाउचर की तरह काम करता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, e-RUPI में SMS के जरिए पेमेंट हो सकेगा। यानी आप एक दूसरे को मैसेज के जरिए वाउचर भेजेंगे। वाउचर के जरिए पैसे को अकाउंट में ट्रांसफर किए जा सकेंगे। एक तरह से ये ऑनलाइन चेक की तरह काम करेगा। 1- e-RUPI डिजिटल भुगतान के लिए एक कैशलेस और संपर्क रहित साधन है। यह क्यूआर कोड या SMS स्ट्रिंग के आधार पर ई-वाउचर की तरह काम करता है। 2- इसके जरिए सरकारी योजनाओं का फायदा सीधे लाभार्थियों तक पहुंचेगा। इससे भ्रष्टाचार में कमी आएगी। 3- ये यही भी सुनिश्चित करता है कि लेन-देन पूरा होने के बाद ही सर्विस प्रोवाइडर को भुगतान किया जाए। 4- इस वन टाइम पेमेंट सर्विस में यूजर्स बिना कार्ड, डिजिटल पेमेंट या इंटरनेट बैंकिग के बावजूद वाउचर को रिडीम कर सकेंगे। 5- इसका इस्तेमाल बाल कल्याण योजनाओं, दवा देने वाली योजनाओं, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में जरूरतमंदों को फायदा पहुंचाने में की जा सकती है। Post Views: 208