Uncategorisedब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य महाराष्ट्र: नवरात्र की शुरुआत के साथ खुलेंगे मंदिर, श्रद्धालुओं में खुशी, स्कूलों को लेकर भी किया गया ये बड़ा फैसला… 24th September 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: महाराष्ट्र में नवरात्र की शुरुआत के साथ ही मंदिरों को खोल दिया जायेगा. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी निर्देश में यह कहा गया है कि सात अक्टूबर से प्रदेश के सभी मंदिर खुल जायेंगे. सात अक्टूबर से ही शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो रही है. बता दें कि विपक्ष काफी समय से मंदिरों को खोलने की मांग कर रहा था और अब जाकर सरकार ने मंदिरों को खोलने का फैसला किया है. महाराष्ट्र में लगभग डेढ़ साल से मंदिर बंद हैं. आज ही सरकार ने प्रदेश में स्कूलों को भी खोलने का फैसला किया है. 4 अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल राज्य की स्कूली शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ ने यह जानकारी दी है कि प्रदेश में सभी विद्यालय चार अक्टूबर से खुलेंगे. उन्होंने मीडिया को यह बताया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यह आदेश जारी किया है. शहरी इलाकों में कक्षा 8-12वीं तक के स्कूल खुलेंगे जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में कक्षा 5-12वीं तक के स्कूल खोले जायेंगे. हालांकि स्कूलों में बच्चों को अभिभावकों की सहमति से ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी और कोरोना के तमाम प्रोटोकाॅल का पालन करना भी अनिवार्य होगा. Post Views: 196