उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य UP: प्रतापगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, जान बचाकर भागना पड़ा सांसद संगमलाल को 25th September 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this प्रतापगढ़: यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 से पहले सियासी दलों की आपसी रंजिश उस वक्त सड़क पर उतर आई जब मेले में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कांग्रेस के पूर्व राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी और बीजेपी सांसद संगमलाल गुप्ता ने अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की. इसका नजारा आज यानी शनिवार को प्रतापगढ़ में दिखा. यहां भाजपा और कांग्रेस के समर्थकों के बीच मारपीट के बाद जमकर बवाल हुआ. दोनों पक्षों से मारपीट के दौरान खूब पत्थरबाजी हुई. स्थिति यहां तक पहुंच गई कि बीजेपी सांसद संगमलाल गुप्ता को जान बचाकर मौके से भागना पड़ा. मारपीट की इस घटना में कई कार्यकर्ता और कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सांसद को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने की कोशिश की गई. इस क्रम में वे सड़क पर गिर गए. मारपीट के दौरान सांसद और उनके समर्थक बुरी तरह से जख्मी हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक, सांगीपुर विकास खंड में आयोजित जन-आरोग्य मेले में बीजेपी सांसद के पहुंचने पर हंगामा हो गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के दबंग नेता नेता प्रमोद तिवारी और विधायक आराधना मिश्र मोना पहुंचे थे. लेकिन दोनों दलों बीजेपी समर्थकों और कांग्रेस समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई और अफरातफरी मच गई. आरोप है कि कांग्रेसियों की संख्या अधिक होने के कारण भाजपाइयों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ सांगीपुर ब्लॉक परिसर में चल रहे गरीब कल्याण दिवस पर आयोजित जन आरोग्य मेले में कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए दोनों पक्षों के बीच जमकर नोक-झोंक हुई. मारपीट के बीच बीजेपी सांसद संगमलाल गुप्ता को जान बचाकर भागना पड़ा. दोनों तरफ से आधा दर्जन कार्यकर्ता और कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए. यह घटना सांगीपुर विकास खंड के अंदर घटी. क्या था पूरा मामला? सांगीपुर ब्लॉक परिसर में आज शनिवार को आयोजित ‘जनआरोग्य मेले’ में पहले से पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी और विधायक रामपुर खास व नेता विधानमंडल दल यूपी आराधना मिश्र (मोना) को दो बजे से मुख्य अतिथि बनाया गया था. उसके बाद तीन बजे से बीजेपी सांसद संगमलाल गुप्ता को मुख्य अतिथि बनाया गया था. नारेबाजी से भड़के कार्यकर्ता कार्यकर्ताओं के साथ सरकार द्वारा आयोजित मेले को सकुशल चलाया जा रहा था, तभी भारी लाव लश्कर के साथ सांसद संगमलाल गुप्ता वहां पहुंच गए. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. इससे वहां मौजूद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी उत्तेजित होकर नारेबाजी शुरू कर दिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सांसद के साथ आए दो कार्यकर्ताओं ने चल रहे कार्यक्रम में माइक छीनकर तोड़ दिया जिससे कांग्रेसी कार्यकर्ता भड़क गए. दोनों पक्ष के नेतागण अपने-अपने कार्यकर्ताओं को हाथ जोड़कर समझाते रहे, लेकिन दोनों पार्टी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और हालत बेकाबू हो गया. कार्यकर्ताओं को गिरा-गिरा कर मारा गयाः सांसद आरोप है कि कांग्रेसियों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इसके बाद सांसद संगमलाल गुप्ता की कई गाड़ियों को पथराव और लाठी-डंडे से क्षतिग्रस्त कर दिया. आपसी भिडंत में 3 गाडियां क्षतिग्रस्त हो गईं जबकि कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए और सांसद संगम लाल गुप्ता को भी चोट लगी है. बीजेपी सांसद गुप्ता ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. उनका कहना था की कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के लोगों पर जानलेवा हमला किया. जनआक्रोश का हिंसक होना अच्छा नहीं: अखिलेश यादव बीजेपी सांसद गुप्ता पर हुए हमले को लेकर यूपी के पूर्व CM अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा- भाजपा सरकार में जिस तरह सरेआम हिंसा को प्रोत्साहन-संरक्षण दिया गया, उसका ख़ामियाज़ा आज उसके ही सांसदों-विधायकों को भुगतना पड़ रहा है. ये अपने जनप्रतिनिधियों तक को संरक्षण नहीं दे पा रही है. उप्र भाजपा सरकार में क़ानून-व्यवस्था फ़रार है. जनआक्रोश का हिंसक होना अच्छा नहीं होता. लाचार दिखाई दे रही थी पुलिस प्रतापगढ़ के सांगीपुर ब्लॉक में बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों के बीच मारपीट का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसे देखकर आप यहां की स्थिति का अंदाजा लगा सकते हैं. मौके पर मची भगदड़ के बीच सांसद संगम लाल गुप्ता किसी तरह अपनी जान बचाकर भागते दिख रहे हैं. पूरे बवाल के दौरान पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन दोनों ही पार्टियों के समर्थकों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा था. दोनों तरफ से हो-हल्ला और हंगामे के बीच पुलिस लाचार दिखाई दे रही है. Post Views: 246