Uncategorisedदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य कोरोना संक्रमण को लेकर गृह मंत्रालय ने जारी की नई एडवाइजरी 28th September 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने राष्ट्रव्यापी कोविड प्रोटोकॉल को 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है. सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखी चिट्ठी में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने चेताया कि आगामी त्योहारों के मौसम में कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन नहीं किए जाने का अंदेशा है जिससे कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखी जा सकती है. कोविड प्रोटोकॉल में लापरवाही कतई नहीं केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि कोविड-19 मामलों में कमी आने के बावजूद गाइडलाइन को लागू करना अहम है ताकि त्योहार को सावधानी, सुरक्षित तरीके से और कोविड प्रोटोकॉल के साथ मनाया जा सके. भल्ला ने कहा कि कोविड के दैनिक मामले और मरीजों की कुल संख्या देश में तेजी से कम हो रही है लेकिन कुछ राज्यों में स्थानीय तौर पर वायरस का फैलाव हो रहा है और देश में Covid-19 पब्लिक हेल्थ के लिए चुनौती बना हुआ है. त्योहारों में सतर्कता बरती जाए राज्यों को भेजे गए केंद्र के पत्र में लिखा है- ‘उन कार्यक्रमों में काफी सतर्कता बरती जाए जिनमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे ताकि कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी की आशंका से बचा जा सके.’ साथ ही कहा गया है, मेलों, त्योहारों और धार्मिक कार्यक्रमों में बड़े पैमाने पर लोगों के जमा होने से देश में कोविड-19 के मामले बढ़ सकते हैं. गृह सचिव ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अपने यहां हर जिले में संक्रमण दर और अस्पताल व आईसीयू में बेड्स की संख्या पर करीब से निगाह रखनी चाहिए. जहां ज्यादा संक्रमण वहां तेजी से उठाए जाएं कदम केंद्रीय गृह सचिव ने कहा कि जिन जिलों में संक्रमण दर अधिक है, वहां पर संबंधित प्रशासन को तेजी से कदम उठाने चाहिए ताकि मामलों में वृद्वि को रोका जा सके और वायरस के फैलाव को काबू किया जा सके. भल्ला ने कहा कि यह भी जरूरी है कि मामलों में बढ़ोतरी की आशंका की चेतावनी देने वाले संकेतों को जल्दी पहचाना जाए और प्रसार को काबू करने के उपाय किए जाएं. उन्होंने कहा, इसके लिए स्थानीय एप्रोच की जरूरत पड़ेगी जिसका जिक्र स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के 21 सितंबर 2021 की इडवाइजरी में है. Post Views: 176