Uncategorisedठाणेब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहरशहर और राज्य ठाणे में कोरोना वैक्सीन की जगह नर्स ने लगाया एंटी रेबीज का टीका, नगर निगम ने डॉक्टर और नर्स को किया सस्पेंड! 30th September 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वैक्सीन लगवाने आए एक शख्स को गलती से एंटी रेबीज का टीका लगा दिया गया। जब इस मामले का खुलासा हुआ तो ठाणे नगर निगम ने टीका लगाने वाली नर्स और डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया। मामला ठाणे जिले के कालवा में आटकोनेश्वर स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां राजकुमार यादव नाम का शख्स कोविशील्ड वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर आया था, लेकिन वो कोरोना वैक्सीन वाली लाइन में ना लगकर उस लाइन में बैठ गया, जहां एंटी रेबिज इंजेक्शन लगाया जा रहा था। रही सही कसर नर्स कीर्ति पोपरे ने पूरी कर दी, जिसने बिना पेपर देखे ही ARV का इंजेक्शन लगा दिया। मरीज को रखा गया है डॉक्टरों की निगरानी में इस मामले के सामने आने के बाद राजकुमार यादव को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। अभी तक मरीज पर कोई दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिले हैं। इस मामले को लेकर ठाणे नगर निगम की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि इस मामले में पूरी गलती नर्स की है, क्योंकि उसे टीका लगाने से पहले मरीज के पूरे पेपर चेक करने चाहिए थे। नगर निगम ने कहा कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि उसकी लापरवाही के कारण किसी व्यक्ति की जान को खतरा था। कोरोना का कहर झेल रहा है ठाणे जिला आपको बता दें कि महाराष्ट्र का ठाणे जिला इन दिनों कोरोना की चपेट में है। मंगलवार को ठाणे में कोरोना के 196 नए मामले सामने आए और 2 मरीजों की मौत हो गई। ठाणे के अंदर संक्रमण के मामले बढ़कर 5,58,503 हो गए हैं। वहीं जिले में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 11,399 हो गई। ठाणे में कोरोना की मृत्यु दर 2.04 प्रतिशत है। Post Views: 262