Uncategorisedठाणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य मुंबई: रेप के आरोपी की पत्नी से पैसे वसूलने के मामले में पांच गिरफ्तार! 29th October 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this ठाणे: नवी मुंबई में रेप के एक मामले में आरोपी की पत्नी से कथित रूप से जबरन धन वसूलने को लेकर तीन महिलाओं और दो पुरुषों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवींद्र पाटिल ने बताया कि नवी मुंबई के उल्वे इलाके में रहने वाले व्यक्ति के खिलाफ इस महीने की शुरुआत में एनआरआई पुलिस थाने में बलात्कार का मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता होने का दावा करने वाली एक महिला आरोपी की पत्नी के पास पहुंची और उसने एक अन्य महिला द्वारा उसके पति के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत वापस लेने के लिए कथित रूप से 14 लाख रुपए मांगे. अधिकारी ने बताया कि इस बात पर सहमति बनी कि शिकायतकर्ता को ढाई लाख रुपए दिए जाएंगे और इसमें से 50,000 रुपए उस महिला को दिए जाएंगे, जिसने आरोपी की पत्नी से संपर्क किया था. बाद में आरोपी की पत्नी ने पैसे मांगने वाली महिला के खिलाफ एनआरआई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को जाल बिछाया और सीवुड्स इलाके में बलात्कार मामले की शिकायतकर्ता, उसकी मां, पैसे मांगने वाली महिला और उनके साथ आए दो पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 388 (जबरन वसूली) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है. महिला ने बताया कि सभी आरोपियों ने धमकी दी थी अगर वह पैसे नहीं देती है तो उसके पति के खिलाफ और भी धाराओं में ममाला दर्ज कराया जाएगा. महिला ने बताया कि पहले तो उससे 14 लाख रुपये की मांग की गई थी. महिला ने जब बताया कि उसके पास इतने रुपये नहीं हैं तो रकम को कम करने की बात कही गई. बाद में ढाई लाख रुपये पर बात तय हो गई. महिला ने बताया कि उसे शक था कि शिकायत वापस लेने वाली महिला पैसे लेने के बाद अपनी बात से मुकर जाएगी. यही कारण है कि उसने इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दे दी. इसके बाद जिस दिन महिला को पैसे देने के लिए बुलाया गया, उसी वक्त वहां मौजूद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. Post Views: 258