उत्तर प्रदेशदिल्लीदेश दुनियाब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य अयोध्या में आतंकी हमले की धमकी! सभी एंट्री पॉइंट और प्रमुख मंदिरों पर सुरक्षा बढ़ाई गई 2nd December 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this अयोध्या: सरयू नदी के तट पर बसी एक धार्मिक एवं ऐतिहासिक नगरी ‘राम की नगरी’ को बम से उड़ाने की धमकी सोशल मीडिया पर मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां और प्रशासनिक अमले ने अयोध्या में सघन जांच शुरू कर दी है। अयोध्या के सभी प्रवेश द्वार, होटल, धर्मशालाओं और प्रमुख मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस के अतिरिक्त सीआरपीएफ के जवान और एटीएस दस्ता पूरी तरह सक्रिय हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राम नगरी में आतंकी हमले का इनपुट मिलने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। सीओ अयोध्या आर के चतुर्वेदी के मुताबिक, सोशल मीडिया और वाट्सएप पर चल रही आतंकी हमले की धमकी की सूचना पर शहर के सभी प्रवेश मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। संवेदनशील मंदिरों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पूरे शहर में सीआरपीएफ और एटीएस दस्ता को सक्रिय रखा गया है। सीआरपीएफ के जवान ‘राम नगरी’ के सभी प्रमुख स्थलों पर तैनात कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि ऐसी किसी धमकी की प्रशासन के पास कोई पुष्ट सूचना नहीं है, फिर भी सतर्कता पूरी तरह बढ़ा दी गई है। वहीं, सुरक्षा एजेंसियों ने अयोध्या को बम से उड़ाने की धमकी बड़ी सूचना मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। अयोध्या में आतंकी हमले की धमकी देने वाला कथित युवक गुजरात के अहमदाबाद का बताया जा रहा है। Post Views: 250