क्रिकेट और स्पोर्टदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहरशहर और राज्य विराट कोहली का चौंकाने वाला फैसला, टेस्ट टीम की कप्तानी से दिया इस्तीफा! 15th January 2022 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शनिवार को कोहली ने सोशल मीडिया पर एक संदेश जारी करते हुए टेस्ट कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर सबको चौंका दिया है। शनिवार शाम विराट ने ट्विटर पर अपने टेस्ट की कप्तानी को छोड़ने की घोषणा की। पिछले साल यूएई में खेले गए ICC T20 विश्व कप से पहले उन्होंने इस फार्मेट की कप्तानी छोड़ी थी। इसके बाद उनको चयनकर्ताओं ने वनडे टीम की कप्तानी से हटाने का फैसला लिया था। अब टेस्ट की कप्तानी भी कोहली ने छोड़ दी है। वह टीम में बतौर खिलाड़ी खेलेंगे और अपना योगदान देंगे। उन्होंने एक संदेश जारी करते हुए BCCI को टीम की कप्तानी करने का मौका देने पर धन्यवाद कहा। कोहली ने लिखा- ‘पिछले 7 साल की कड़ी मेहनत और लगन लगी जिससे हमने टीम को सही दिखा दिखाया। मैंने पूरी ईमानदारी के साथ अपना काम किया और इसमें किसी तरह की कोई भी कमी नहीं छोड़ी। हर एक चीज को किसी ना किसी मुकाम पर आकर रुकना होता है। मेरे लिए बतौर टेस्ट कप्तान अब वह वक्त आ चुका है’। मेरे लिए इस यात्रा में कई उतार चढ़ाव वाले पल आए और मेरे निजी करियर में भी यह ढलान आए लेकिन इस दौरान कभी भी मेरे तरफ से कोशिश में कोई कमी नहीं रही या तो अपने आप पर भरोसे में ही कमी आई। मैंने जो भी किया है उसमें हमेशा ही अपना 120 प्रतिशत दिया और अगर जो ऐसा नहीं कर पा रहा तो मुझे पता है कि यह करना सही नहीं होगा। मेरा दिल इस एक चीज को लेकर पूरी तरह से साफ है और मैं अपनी टीम के प्रति बेईमान नहीं हो सकता। बता दें कि भारत को हाल ही में खेली गई साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार मिली। सीरीज में पहला मैच जीतने के बाद मिली हाल के बाद लगातार टीम की आलोचना हो रही थी। Post Views: 315