दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य सरकार ने 12-18 साल की आयु वर्ग के लिए Corbevax वैक्सीन को दी अंतिम मंजूरी 21st February 2022 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: भारत सरकार ने 12-18 साल की आयु वर्ग के लिए Corbevax वैक्सीन को अंतिम मंजूरी दे दी है। भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने 12-18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए बायोलॉजिकल ई (Biological E) के COVID-19 वैक्सीन Corbevax को अंतिम स्वीकृति प्रदान कर दी है। बायोलॉजिकल ई ने जानकारी देते हुए कहा कि कोविड-19 के खिलाफ भारत के पहले स्वदेशी रूप से विकसित रिसेप्टर बाइंडिंग डोमेन (आरबीडी) प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन कॉर्बेवैक्स को 12 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के लिए इस्तेमाल हेतु भारत के दवा नियामक से आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मिल गई है। बता दें कि देश में कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है। ऐसे में भारत सरकार ने पिछले साल बायोलॉजिकल ई की कॉर्बेवैक्स (Corbevax) को मंजूरी दी थी। हालांकि आज इसे DCGI की अंतिम मंजूरी भी मिल गई है। ये टीका 12-18 वर्ग के लाभर्थियों को दिया जाएगा। इससे पहले देश में केवल 15-18 साल या उससे ऊपर के लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है। गौरतलब है कि भारत सरकार ने कॉर्बेवैक्स की 5 करोड़ खुराक की खरीद के आदेश दिए हैं। जिसकी कीमत 145 रुपये होगी। बता दें कि पिछले साल दिसंबर में कोरोना के बूस्टर डोज के लिए हैदराबाद की कंपनी बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड (Biological E Ltd.) की कॉर्बेवैक्स वैक्सीन (Corbevax vaccine) को ट्रायल की मंजूरी मिली थी। Post Views: 240