ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र अमेरिकन मॉडल की हत्या के आरोपी को 19 साल बाद मुंबई पुलिस ने यूरोप से पकड़ा! 29th May 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this मुंबई/ठाणे: मायानगरी मुंबई में एक अमेरिकन मॉडल की हत्या करने के आरोपी को 19 साल बाद पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली है. आरोपी का नाम विपुल पटेल है. यहाँ ठाणे के मीरा-भाइंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्त के कार्यालय की एक स्पेशल टीम ने 21 मई को यूरोप में चेक रिपब्लिक के प्राग शहर से पटेल को पकड़ा है. इंटरपोल की से पुलिस को यह कामयाबी मिली है. यह जानकारी ठाणे के मीरा रोड इलाके के काशिमीरा पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय हजारे ने दी है. पुलिस टीम आरोपी को लेकर 27 मई को भारत पहुंची. शनिवार को आरोपी को ठाणे कोर्ट में हाजिर किया गया. कोर्ट ने आरोपी को 10 जुलाई तक ज्यूडिशियल कस्टडी सुनाई है. मिली जानकारी के मुताबिक, साल 2003 में 8 फरवरी को लिओना स्विडेस्की नाम की अमेरिकन मॉडल का मुंबई एयरपोर्ट से अपहरण कर लिया गया था. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. मॉडल की उम्र 33 साल थी. आरोपी ने मॉडल के शव को काशिमीरा पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आने वाले इलाके के हाइवे के पास फेंक दिया था. अमेरिकन सरकार ने उस वक्त लिओना की हत्या को लेकर गंभीर चिंता दर्शाई थी. अमेरिकन सरकार ने एक पुलिस टीम भी मीरा रोड भेजी थी. इस मामले में काशिमीरा पुलिस ने लिओना के प्रेमी एनआरआई प्रग्नेश देसाई और विपुल पटेल को गिरफ्तार किया था. निचली अदालत ने इस मामले में एक साल बाद फैसला सुनाया और इन दोनों को बेगुनाह बताते हुए बरी कर दिया था. इंटरपोल की मदद से आरोपी का खत्म हुआ खेल अमेरिकन सरकार की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने निचली अदालत के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी. हाईकोर्ट में सुनवाई के वक्त दोनों आरोपी गैर हाजिर रहा करते थे. इस वजह से सुनवाई आगे नहीं बढ़ पा रही थी. इसके बाद यह केस मीरा-भाईंदर वसई-विरार के कमिश्नर सदानंद दाते ने अपने हाथ में लिया और जांच को तेजी से आगे बढ़ाया. मुख्य आरोपी एनआरआई को बड़ोदा से पकड़ा गया और उसे कोर्ट में हाजिर किया गया. इसी दौरान पता चला कि विपुल पटेल इंगलैंड में है. आयुक्त दाते ने इसकी सूचना इंटरपोल को दी. विपुल पटेल का पता यूरोप के चेक रिपब्लिक के प्राग शहर में मिला. यहीं के एयरपोर्ट में इंटरपोल की मदद से वो धर दबोचा गया. मॉडल ने दी थी मंगेतर की पत्नी की मौत की सुपारी! पूरी कहानी इन शॉर्ट यह है कि एनआरआई प्रग्नेश का लिओना स्विडेस्की से अफेयर था. लिओना प्रग्नेश की पत्नी को रास्ते से हटाना चाह रही थी. वह प्रग्नेश से शादी करना चाहती थी. उसने प्रग्नेश की पत्नी की मौत की सुपारी एक अमेरिकन माफिया को दी थी. इसका पता चलते ही प्रग्नेश ने मॉडल को रास्ते से हटाने का प्लान तैयार किया. ऐसा करके प्रग्नेश के लाखों डॉलर की बीमा की रकम भी हड़पना चाहता था. उसने विपुल पटेल, अल्ताफ पटेल और फारुख अंसारी को 30 लाख रुपए की सुपारी दी. इसके बाद बहाने से मॉडल को भारत बुलाया गया और 8 फरवरी 2003 को उसकी हत्या कर दी गई. Post Views: 232