ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र महाराष्ट्र: सीबीआई ने पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की 2nd June 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: सीबीआई ने 100 करोड़ रुपये की कथित घूसखोरी के मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख एवं अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने गुरुवार को यह आरोप पत्र दाखिल किया है। गौरतलब है कि सीबीआई की एक विशेष अदालत ने एक दिन पहले ही बुधवार को महाराष्ट्र पुलिस के बर्खास्त अधिकारी सचिन वाझे को सरकारी गवाह बनने की अनुमति दी। महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख सहित अन्य आरोपितों के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार के मामले में वाझे ने सरकारी गवाह बनने के लिए याचिका दायर की थी। वाझे को 7 जून को अदालत के समक्ष पेश होने का आदेश दिया गया है। सचिन वाझे और अनिल देशमुख दोनों क्रमश: एनआईए और ईडी द्वारा दर्ज किए गए अलग-अलग मामलों में न्यायिक हिरासत में हैं। मुंबई में मुकेश अंबानी के घर के पास खड़ी एक कार से विस्फोटक बरामद होने की जांच के सिलसिले में एनआईए ने वाझे को गिरफ्तार किया था। वहीं देशमुख को मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा लगाए गए जबरन वसूली और मनी लांड्रिंग के आरोपों के सिलसिले में 1 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। पिछले साल महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को लिखे एक पत्र में सिंह ने आरोप लगाया था कि देशमुख कई गलत कार्यों में शामिल थे। देशमुख ने सचिन वाझे को मुंबई में बार और रेस्तरां से हर महीने 100 करोड़ रुपये वसूलने का जिम्मा सौंपा था। Post Views: 197