ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

राज ठाकरे का पत्र घर-घर बांट रहे मनसे के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया, जमानत पर छूटे

मुंबई: महाराष्ट्र में मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाने के विवाद के बाद एक बार फिर चर्चा में आये महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे का पत्र चेंबूर में घर-घर बांट रहे पार्टी के ८ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। मनसे कार्यकर्ताओं के इलाके में पत्र बांटने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस उन्हें पकड़कर पुलिस थाने लाई। जहां उनके खिलाफ निषेधाज्ञा के उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज किया गया। हालांकि, जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किए जाने के चलते सभी को जल्द ही पुलिस स्टेशन से ही जमानत पर छोड़ दिया गया। आरसीएफ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बालासाहेब घावटे ने बताया कि मनाही आदेश का उल्लंघन करने के मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया था जिन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया है।
बता दें कि मस्जिदों से अजान के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने के मुद्दे पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी थी कि इसे न रोकने पर मस्जिदों के बाहर दोगुने आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। इसके बाद काफी विवाद हुआ था। गुरूवार को राज ठाकरे ने सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में कहा कि मनसे द्वारा मस्जिदों पर लाउडस्पीकर का मुद्दा उठाए जाने के बाद देशभर में इस पर राजनीति हुई। यह मामला हमेशा के लिए खत्म करना है इसलिए हमारा विचार सभी लोगों तक पहुंचना चाहिए। इसलिए मेरा लिखा गया पत्र पार्टी के सभी पदाधिकारियों तक पहुंचाया गया है। यह पत्र मनसे कार्यकर्ताओं को अपने इलाके के हर घर में पहुंचाना है। क्योंकि लोगों के सहयोग के बिना यह आंदोलन सफल नहीं होगा। इस पत्र में राज ठाकरे ने लोगों से अपील की है कि मस्जिदों से अजान के दौरान लाउडस्पीकर की आवाज ज्यादा होने पर इसकी शिकायत पुलिस से करें।