ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

महाराष्ट्र: हेलिकॉप्टर खरीदने के लिए किसान ने मांगा 6.6 करोड़ का लोन; लोन पास नहीं करने पर भाजपा विधायक ने धोए बैंक मैनेजर के पैर!

औरंगाबाद: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक किसान ने हेलिकॉप्टर खरीदने के लिए 6.6 करोड़ रूपये का बैंक से लोन मांगा है। किसान का कहना है कि खेती अब मुनाफे का सौदा नहीं है, इसीलिए वो हेलिकॉप्टर खरीदकर किराए पर चलाना चाहता है।
बैंक से लोन लेने के लिए किसान ने बाकायदा आवेदन किया था, परन्तु बैंक द्वारा लोन एप्रूव नहीं करने पर भाजपा विधायक सुरेश धास ने बैंक मैनेजर को अपने घर बुलाया और उनके पैर धोए हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि भाजपा विधायक ने किसान का लोन पास न होने के गुस्से में पैर धोए या खुशी में?
मिली जानकारी के मुताबिक, औरंगाबाद जिले के टकटोड़ा गांव के किसान कैलास पतंगे ने गुरूवार को मुंबई के गोरेगांव स्थित एक बैंक से संपर्क किया और यहां उन्होंने हेलिकॉप्टर के लिए लोन अप्लाई किया। किसान ने बताया कि उनके पास दो एकड़ जमीन है। पिछले कुछ सालों से उन्हें खेती में फायदा नहीं मिल रहा है। बेमौसम बारिश और सूखे जैसे हालात ने उनकी कमाई कम कर दी है। उन्होंने आगे कहा कि बीते दो सालों में सोयाबीन की खेती की, लेकिन बेमौसमी बारिश के कारण मुझे अच्छा रिटर्न नहीं मिल पाया।

हेलिकॉप्टर किराए पर चलाना चाहते हैं
किसान का कहना है कि बड़े सपने सिर्फ अमीर आदमी को ही नहीं देखना चाहिए बल्कि बड़े सपने देखने का हक किसानों को भी है। उन्होंने बताया कि कई और व्यवसाय हैं, जिन्हे वो कर सकते हैं, लेकिन सभी में कंपटीशन है। पतंगे इसीलिए हेलिकॉप्टर खरीदकर उसे किराए पर चलाना चाहते हैं ताकि उनका अच्छा मुनाफा मिल सके।

भाजपा विधायक ने धोए पैर
बीड जिले के आश्ती से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक सुरेश धास ने बैंक मैनेजर को शॉल पहनाकर और फूलों की वर्षा करके सम्मानित किया है। इसके अलावा उन्होंने अपने समर्थकों की मौजूदगी में मैनेजर के पैर भी धोए हैं। सोशल मीडिया में यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। कई लोग इसे विधायक की गांधीगीरी बता रहे हैं तो कई लोग इसे गुंडागर्दी बता रहे हैं।