चुनावी हलचलमहाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य 24 मार्च को कोल्हापुर से होगी बीजेपी – शिवसेना की साझा रैली की शुरुआत.. 13th March 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई, लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ सभी दल चुनाव प्रचार के लिए रूपरेखा तैयार कर रहे हैं। इसी सिलसिले में महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना ने एक साथ प्रचार अभियान का बिगुल भी बजा दिया है। बीजेपी- शिवसेना महाराष्ट्र में एक साथ रैली करने जा रही हैं जिसकी शुरुआत कोल्हापुर से होगी।इससे पहले मंगलवार देर रात महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात के लिए उनके बंगले मातोश्री पहुंचे। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच करीब 2 घंटे तक बातचीत चली। इस दौरान महाराष्ट्र की लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की चर्चा के साथ प्रचार अभियान की योजना भी बनाई गई। बीजेपी और शिवसेना की साझा रैली की शुरुआत 24 मार्च को कोल्हापुर से होगी। यहां महालक्ष्मी मंदिर में दर्शन के साथ प्रचार अभियान शुरू किया जाएगा। इस दौरान सीएम देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे भी मौजूद होंगे। महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना की साझा रैली में स्टार कैंपेनर की मुख्य भूमिका होगी। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी साझा रैली में शामिल होंगे और स्टार कैंपेनर की भूमिका निभाएंगे।बता दें कि महाराष्ट्र में दोनों पार्टियों में सीट बंटवारा भी हो चुका है। शिवसेना यहां कि 23 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वहीं बीजेपी 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। Hum Saath-Saath Hain (File Photo) Post Views: 196