अहमदनगरचुनावी हलचलब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीति

..अब विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल अपने पद और पार्टी से दे सकते हैं इस्तीफा..?

मुंबई, महाराष्ट्र कांग्रेस में बड़ी राजनीतिक उठापटक दिखाई देने लगी है। चर्चा है कि वरिष्ठ नेता और अहमदनगर से विधायक राधाकृष्ण विखे पाटिल विधानसभा में विपक्ष के नेता के पद से इस्तीफा दे सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है। हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
गौरतलब है कि पाटिल के बेटे सुजय पाटिल हाल ही में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे। दरअसल, कांग्रेस और एनसीपी के बीच सीटों को लेकर हुए समझौते के तहत अहमदनगर सीट एनसीपी को मिलनी थी। वहीं, सूत्रों का कहना है कि राधाकृष्ण को पार्टी में जो जगह मिलनी चाहिए, वह नहीं मिलती थी। इन दोनों कारणों को राधाकृष्ण पाटिल के पार्टी छोड़ने के कथित फैसले के पीछे की वजह माना जा रहा है।
इस बीच महाराष्ट्र में कांग्रेस के पुराने निष्ठावान नेता बालासाहेब थोरात ने राधाकृष्ण विखे पाटिल के इस्तीफे की मांग की है। राधाकृष्ण के बेटे सुजय के बीजेपी में शामिल होने के बाद विखे पाटिल ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया था। विखे का कहना है कि दिल्ली से हाइकमान जब तक इस्तीफा नहीं मांगता, तब तक वह संवैधानिक पद से इस्तीफा नहीं देंगे।
बता दें कि विखे पाटिल पहले भी कांग्रेस से बगावत कर चुके हैं और 1995-99 में तत्कालीन शिवसेना-बीजेपी सरकार में मंत्री रहे थे। विखे के पिता एकनाथ (बालासाहेब) विखे पाटिल शिवसेना के सांसद और वाजपेयी सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री भी रह चुके हैं।
कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले सुजय ने कहा, मैंने यह फैसला अपने पिता के खिलाफ लिया है। मुझे नहीं पता कि मेरे पैरंट्स इस फैसले का कितना समर्थन करेंगे, लेकिन बीजेपी के नेतृत्व में मैं अपना सबकुछ झोंक दूंगा ताकि मेरे माता-पिता गर्व महसूस कर सकें। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी विधायकों ने मेरे इस फैसले का पूरा समर्थन किया है।

File Photo..