उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

UP: जौनपुर में लाठी-डंडे से पीटकर युवक की हत्या, भूमि विवाद बताई जा रही वजह, जाँच में जुटी पुलिस

जौनपुर: जौनपुर जिले के बरसठी स्थित चकनारायणपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर सोमवार की रात दुकान बंद कर घर आते समय गांव के ही कुछ लोगों ने लाठी-डंडे और राड पीटकर एक युवक को घायल कर दिया।
जानकारी मिलने के करीब एक घंटे बाद स्वजन पहुंचे तो युवक को इलाज के लिए सीएचसी मड़ियाहूं ले गए। जहां स्थिति दयनीय होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। मुख्तार की हत्या के बाद पुत्र अल्ताब ने पड़ोस के चार लोगों पर मारने का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया है। थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने कहा कि तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज किया का रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गांव के 45 वर्षीय मुख्तार बेलवा बाजार में कपड़ा सिलाई का काम करते थे। रात लगभग आठ बजे वह दुकान बंद कर बाइक से घर के लिए निकले थे। गांव से कुछ पहले ही घात लगाए बैठे थे। उन लोगों ने मुख्तार को रोका और लाठी-डंडे व राड से पिटाई करना शुरू कर दिया। मुख्तार अचेत होकर सड़क पर गिर गए। काफी देर बाद लोगों ने पहचान कर स्वजन को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे स्वजन इलाज के लिए मड़ियाहूं के बाद जिला अस्पताल ले गए।
जहां उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दिनेश कुमार मयफोर्स पहुंच गए। मुख्तार की मौत के बाद उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। मुख्तार के दो पुत्र अल्ताब व सलमान तथा तीन पुत्रियां हैं। एक की शादी हो चुकी है। मुख्तार के भाई वकील की काफी पहले हुई मौत के बाद उनका परिवार भी इन्हीं के सहारे पर चल रहा था। मुख्तार की मौत की खबर लगते ही गांव में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। पुलिस पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था व घटना की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि गांव के कुछ लोगों से भूमि को लेकर विवाद चल रहा है। फिलहाल, खबर लिखे जाने तक घटना का कारण वही बताया जा रहा है।