पश्चिम बंगालब्रेकिंग न्यूज़ सुनील बंसल बने बंगाल बीजेपी के नए अध्यक्ष, कैलाश विजयवर्गीय की हुई छुट्टी 10th August 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this पश्चिम बंगाल: बीजेपी ने बंगाल में अपने केन्द्रीय नेतृत्व में बदलाव करने का ऐलान किया है। सुनील बंसल को बंगाल बीजेपी का नया चीफ बनाया गया है और इस पद से कैलाश विजयवर्गीय को हटा दिया गया है। ये जानकारी राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने एक बयान के जरिए दी है। अरुण सिंह ने अपने बयान में कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सुनील बंसल को तेलंगाना, ओडिशा और पश्चिम बंगाल का प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है। बंसल कैलाश विजयवर्गीय की जगह पश्चिम बंगाल की कमान संभालेंगे, जो राष्ट्रीय महासचिव भी हैं। उन्हें तेलंगाना का प्रभार भी दिया गया है। तेलंगाना में 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं और बीजेपी यहाँ आक्रामक रूप से चुनावों की तैयारी कर रही है। TRS और बीजेपी के बीच बयानबाजी से लेकर दौरों का सिलसिला जारी है ऐसे में ये बदलाव काफी अहम हो जाता है। इसके अलावा बीजेपी ने धर्मपाल को झारखंड से हटाकर उत्तर प्रदेश में महासचिव संगठन भी नियुक्त किया है। बता दें कि सुनील बंसल अमित शाह के करीबी माने जाते हैं। उन्हें पार्टी के प्रमुख रणनीतिकारों में गिना जाता है जिन्होंने वर्ष 2017 में यूपी के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद 2022 में भी उन्होंने बीजेपी की सत्ता वापसी में अहम भूमिका निभाई थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन के बावजूद बीजेपी 65 सीटें जीतने में कामयाब रही थी जिसका श्रेय बंसल को भी दिया जाता है। Post Views: 216