चुनावी हलचलदिल्लीदेश दुनियाब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर बदला नाम, अब ‘चौकीदार नरेंद्र मोदी’.. 17th March 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली , वर्ष 2014 में ‘चायवाला’ के बाद 2019 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) चौकीदार शब्द को भुनाने में जुट गई है। रैलियों में खुद को देश का चौकीदार कहने वाले पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ‘मैं भी चौकीदार’ विडियो जारी किया था। अब पीएम मोदी ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे भी चौकीदार जोड़ लिया है। ट्विटर पर अब उनका नाम ‘चौकीदार नरेंद्र मोदी’ हो गया है। This is a New India, where a person’s performance matters, not pedigree. No longer will dynastic politics act as a barrier to meritorious people joining the system & working for society. Doors and opportunities are open for 130 crore Indians, not just a few powerful families. https://t.co/wwp4aroGT4— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) March 15, 2019 पीएम मोदी का यह बदला नाम शनिवार को ‘मैं भी चौकीदार’ विडियो आने के बाद से दिख रहा है। हालांकि, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर अभी नरेंद्र मोदी ही शो हो रहा है। पीएम मोदी के साथ-साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल और बीजेपी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी ट्विटर पर अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ लगा लिया है। इसके अलावा जेपी नड्डा, रमन सिंह, पूनम महाजन समेत कई बड़े नेताओं ने भी अपने नाम के आगे चौकीदार लगाया है।लोकसभा चुनाव के प्रचार के तहत बीजेपी ने एक विडियो लॉन्च किया था। 3.45 मिनट के उस विडियो में ‘मैं भी चौकीदार’ प्रमुख था। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के तंज ‘चौकीदार चोर है’ के जवाब में उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वह अकेले चौकीदार नहीं हैं। उन्होंने लिखा जो भी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहा है वह चौकीदार है। मोदी के ट्वीट के बाद कई बीजेपी नेताओं ने भी #मैंभीचौकीदार’ का प्रयोग कर ट्वीट किया। इसके बाद चौकीदार फिर से, मैं भी चौकीदार जैसे हैशटैग टॉप ट्रेंड में दिख रहे हैं।बता दें कि बीजेपी की मैं भी चौकीदार विडियो पर कांग्रेस ने तंज भी कसा था। शनिवार को राहुल गांधी ने एक तस्वीर शेयर करते हुए उसके साथ लिखा था, रक्षात्मक ट्वीट मिस्टर मोदी! आज आपको अपराधबोध हो रहा है। राहुल ने जो तस्वीर पोस्ट की है उसमें पीएम मोदी के साथ अन्य कई लोग हैं। इनमें बैंक घोटाला कर विदेश भागनेवाले नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, विजय माल्या की तस्वीर है। वहीं इसमें गौतम अडानी और अनिल अंबानी भी दिख रहे हैं। Defensive tweet Mr Modi! You feeling a little guilty today? pic.twitter.com/ztVGRlc599— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 16, 2019 Post Views: 171