ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहर …जब चैन स्नैचरों को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस बनी डिलीवरी बॉय, फिल्मी स्टाइल में आरोपियों को धरदबोचा 23rd August 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: भारत का स्कॉटलैंड यार्ड यानि मुंबई पुलिस को माना जाता है. ऐसे ही मुंबई पुलिस ने चेन स्नैचरों को पकड़ने के लिए डिलीवरी बनकर जाल तैयार किया और आरोपियों को उसमें फंसा लिया. दरअसल, मुंबई के वेस्टर्न सब-अर्बन इलाके में लगातार चेन स्नैचिंग की घटनाएं बढ़ रही थीं. शिकायत के बाद पुलिस ने करीब 300 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, तो पता चला कि दो आरोपी ही सभी घटनाओं का अंजाम दे रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी. सीसीटीवी फुटेज से मिले सुरागों और जांच के दौरान वारदात में इस्तेमाल की जा रही बाइक के मुंबई के अंबिवली रेलवे स्टेशन के बाहर पार्क होने की जानकारी पुलिस की मिली. इसके बाद पुलिस ने अंबिवली इलाके में 3 दिनों तक भेष बदलकर डिलीवरी बॉय के रूप में आरोपियों का इंतजार किया, और फिर जैसे ही आरोपी पार्क की गई चोरी की बाइक लेने पहुंचा, पुलिस ने उसे धर दबोचा. पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ मुंबई के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में करीब 20 से भी ज्यादा चोरी के मामले दर्ज हैं. Post Views: 206