क्रिकेट और स्पोर्टदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़ IND vs पाक Asia cup 2022: नंबर-1 बालर बने भुवनेश्वर कुमार, बल्लेबाज बाबर की निकाली हवा! 28th August 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: एशिया कप 2022 के अपने पहले लीग मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन जबरदस्त रहा और इसमें भी टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने तो पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए। उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट लिए और बाबर आजम, शादाब खान, आसिफ अली और नसीम शाह को आउट किया। अपनी इस गेंदबाजी के दम पर भुवनेश्वर कुमार पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे बेस्ट गेंदबाजी करने वाले बालर बन गए। यही नहीं ये पाकिस्तान के खिलाफ उनका टी20 क्रिकेट का बेस्ट प्रदर्शन भी रहा। पाकिस्तान के कप्तान और टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज बाबर आजम का बल्ला भारत के खिलाफ मैच में नहीं चल पाया। बाबर सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। भुवनेश्वर कुमार पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से बेस्ट गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज तो बने ही साथ ही साथ वो अब भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए। भुवी ने हार्दिक पांड्या को पीछे छोड़ते हुए ये उपलब्धि अपने नाम रिकार्ड कर ली और इस टीम के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर आ गए। यही नहीं इससे पहले टी20 में हार्दिक पांड्या ने ही पाकिस्तान के खिलाफ बेस्ट गेंदबाजी का रिकार्ड अपने नाम कर रखा था। हार्दिक ने साल 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप टी20 में 8 रन देकर 3 विकेट लिए थे। बता दें कि भारतीय टीम ने इस मैच में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और पाकिस्तान की टीम को 19.5 ओवर में 147 रन पर आल आउट कर दिया। भारत की तरफ से पाकिस्तान के सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने ही लिए और स्पिनरों को एक भी विकेट इस मैच में नहीं मिल पाया। T20I में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टाप 4 गेंदबाज… 9 विकेट – भुवनेश्वर कुमार (5 पारी) 7 विकेट – हार्दिक पांड्या (3 पारी) 6 विकेट – इरफान पठान (3 पारी) 4 विकेट – अशोक डिंडा (2 पारी) Post Views: 304