ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर योग गुरु रामदेव बोले- एकनाथ शिंदे, बालासाहेब ठाकरे की विरासत के सच्चे उत्तराधिकारी! शिवसेना ने जताया विरोध… 31st August 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: योग गुरु बाबा रामदेव ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की। अधिकारियों ने इसे शिष्टाचार यात्रा के रूप में वर्णित किया। इस दौरान दोनों ने चर्चा की। इससे पहले योग गुरु ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से भी मुलाकात की। बाद में मीडियाकर्मियों से संक्षिप्त बातचीत करते हुए, योग गुरु ने कहा कि सीएम शिंदे सनातन हिंदुत्व के प्रतीक हैं, जो शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के आदर्श का पालन करते रहे हैं, जिनके साथ उनके सौहार्दपूर्ण संबंध है। योग गुरु रामदेव ने कहा कि अब एकनाथ शिंदे बालासाहेब ठाकरे की हिंदुत्व की विरासत के सच्चे उत्तराधिकारी हैं। उनके भतीजे रवि राणा अमरावती से एक निर्दलीय विधायक हैं। राणा की पत्नी नवनीत कौर राणा इसी जिले से निर्दलीय सांसद हैं। रामदेव की टिप्पणियों का शिवसेना ने विरोध किया और प्रवक्ता किशोर तिवारी ने आश्चर्य जताया कि बालासाहेब ठाकरे की विरासत पर टिप्पणी करने के लिए रामदेव होते कौन हैं? तिवारी ने कहा, रामदेव खुद एक दागी व्यक्ति हैं। वह शिंदे-फडणवीस के अपवित्र गठबंधन को स्वत: प्रमाण पत्र दे रहे हैं, जिसने अभी भी राज्य के लोगों की विश्वसनीयता या सम्मान अर्जित नहीं किया है और मामला अदालतों में लंबित है। Post Views: 219