उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ UP: सुलतानपुर में ट्रक ने ई-रिक्शा को रौंदा, तीन की मौत, 7 घायल! 29th September 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this सुलतानपुर: प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर बुधवार की देर रात त्रिसुंडी गांव के निकट अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से ई रिक्शा सवार 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, हादसे में 2 युवती समेत 7 लोग घायल हो गए. ग्रामीणों व स्थानीय पुलिस की मदद से सभी घायलों को सुलतानपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुःख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सुलतानपुर कोतवाली नगर क्षेत्र के गोलाघाट स्थित आर.के. झांकी ग्रुप के संचालक रोहित निषाद पुत्र श्याम बहादुर निषाद अपने साथ दो महिला समेत 8 अन्य कलाकारों के साथ प्रतापगढ़ जनपद के भूपियामऊ के निकट गौतम ढाबे के पास राधा-कृष्ण की लीला से जुड़ा कार्यक्रम आयोजित करने बुधवार की शाम ई-रिक्शा बुक करके गए थे. कार्यक्रम के समापन के बाद रात 2 बजे 9 कलाकार ई-रिक्शा से वापस सुलतानपुर लौट रहे थे. जहां प्रयाग-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर त्रिशुंडी गांव के निकट प्रयागराज की तरफ जा रही एक अनियंत्रित ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना में घटनास्थल पर सुल्तानपुर नगर के दरियापुर निवासी 36 वर्षीय अजय कुमार, चुनहा निवासी 22 वर्षीय राहुल, ई रिक्शा चालक पांचोपीरन निवासी 20 वर्षीय राजेंद्र की मौत हो गई. घायलों में म्यूजिकल ग्रुप के संचालक कोतवाली नगर के निवासी रोहित निषाद (27) पुत्र श्याम बहादुर निषाद, गोलाघाट निवासी लक्खू निषाद पुत्र ओमप्रकाश निषाद, वलीपुर निवासी शुभम निषाद (12) पुत्र सूरज निषाद, रतनपुर तिराहा निवासी रजवंत मिश्रा (18) पुत्र धर्मराज मिश्रा, अंबेडकर नगर जिले के जलालपुर निवासी विपिन कुमार (16) पुत्र श्याम सुंदर, चोपड़ा गली निवासी राधा सोनी (26) पुत्री राम बहोर सोनी, जमाल गेट के निकट की निवासी पूजा (27) का इलाज सुलतानपुर जिला अस्पताल में चल रहा है. म्यूजिकल ग्रुप के संचालक रोहित निषाद ने बताया कि ई रिक्शा चालक राजेंद्र देर रात वापसी की जिद कर रहा था. कार्यक्रम के बाद सभी कलाकार थके हुए थे. रात में वापसी का किसी कलाकार का मन नहीं था, लेकिन ई रिक्शा चालक ने सुबह स्कूली बच्चों को पहुंचाने का वास्ता देकर रात में ही सभी 9 कलाकारों को सवार कर सुलतानपुर के लिए रवाना हो गया था. देर रात त्रिसुंडी गांव के निकट अनियंत्रित ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें ये हादसा हो गया.स्थानीय पुलिस का मानना है कि दुर्घटना का कारण ई-रिक्शा पर ओवरलोडिंग का था. रिक्शे पर चालक समेत 10 लोग सवार थे. जबकि नियमानुसार, ई-रिक्शा पर चालक समेत 5 लोगों के सवार होने के नियम निर्धारित किए गए हैं. घायलों के अनुसार, ट्रक अनियंत्रित गति से आ रहा था. ई-रिक्शे के हेड लाइट की रोशनी भी बेहद कम थी. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एससी कौशल मौके पर पहुंचे और जिला अस्पताल में घायलों के उपचार के बेहतर प्रबंध करने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने सड़क हादसे में घायल लोगो का जिला अस्पताल पहुंचकर लिया हालचाल जाना और आरटीओ को निर्देशित किया कि मृतकों के शव को उनके घर तक भेजने हेतु वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित कराए. Post Views: 180