उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ भदोही दुर्गा पूजा पंडाल अग्निकांड: औराई में दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने से पांच लोगों की मौत; 68 झुलसे, 20 की हालत गंभीर! 3rd October 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this भदोही,(राजेश जायसवाल): उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के औराई-भदोही रोड पर नरथुआ गांव में पोखरे के समीप सजाये गए गुफानुमा भव्य दुर्गा पूजा पंडाल में बीती रात आरती के दौरान लगी भीषण आग में अब तक पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 68 लोग आग में झुलस कर घायल हुए हैं। इनमें से 20 लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। हादसे में अब तक तीन बच्चे और दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो चुकी है। भदोही के जिलाधिकारी गौरांग राठी ने इसकी पुष्टि की। आग में झुलसने वालों में महिलाएं और बच्चों की संख्या अधिक है। भदोही के पुलिस अधीक्षक (SP) अनिल कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा पंडाल में आग उस समय लगी जब आरती के लिए लोग इकट्ठे हुए थे। इससे अधिक लोग घायल हुए हो गए। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर डीएम गौरांग राठी, एसपी डाॅ अनिल कुमार सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई थी। स्थानीय लोगों में इस बात की भी नाराजगी है कि थाने से 150 मीटर की दूरी पर मौजूद पुलिस समय पर नहीं पहुंची थी। बाद में एडीजी जोन रामकुमार और विंध्याचल कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्र भी पहुंचे। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने काफी मशक्कत के बाद एक घंटे में आग पर काबू पा लिया था। जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को बताया गया कि घायलों का इलाज भदोही, प्रयागराज व वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) रामकुमार ने चार सदस्यीय एक विशेष जांच दल का गठन किया है। आगे उन्होंने कहा कि फिलहाल, मामले की जांच के बगैर कुछ कहा नहीं जा सकता। इस बीच अग्निकांड के बाद मची अफरा-तफरी में एक परिवार लापता बताया गया है। पुलिस के अनुसार, आरती में शामिल हुए स्थानीय निवासी अजय चौरसिया का परिवार लापता है। जिसमें उनकी पत्नी किरन चौरसिया, बेटी श्रद्धा चौरसिया एवं उनका 11 वर्षीय पुत्र लापता है। अजय कल से ही अपने परिवार की तलाश कर रहे है, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल रहा है। औराई पुलिस ने आज ‘एकता क्लब पूजा समिति’ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार उर्फ बच्चा यादव एवं दुर्गा पूजा आयोजकों के अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ विद्युत अधिनियम व दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। सोमवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति शमीम अहमद ने भदोही के न्यायिक अधिकारियों के साथ इंदिरा मिल स्थित अस्पताल में गंभीर रूप से झुलसे लोगों से मुलाकात की। कैसे और कब लगी आग? नवरात्री के पावन पर्व पर हुए इस भीषण अग्निकांड ने जिले को ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया। जिले के औराई थाने से चंद कदम की दूरी पर थर्माकोल और प्लास्टिक से गुफानुमा बनाये गए लगभग 100 फीट लंबे इस दुर्गा पूजा पंडाल में रविवार रात करीब 9 बजे यह भीषण आग लगी। उस वक्त यहां कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था। तभी एक हैलोजन लाइट (LED) के अधिक गर्म हो जाने से पंडाल में बिजली के तार में आग लग गई, जो बाद में हर जगह फैलती गई। आग लगने के बाद चारों तरफ भगदड़ मच गई। आग की चपेट में आने से कई महिलाएं पूजा-पंडाल के समीप मौजूद पोखरे में कूद पड़ी। आग लगने के बाद मची अफरा-तफरी में कई श्रद्धालु घायल हो गये। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पंडाल के अंदर 200 से अधिक लोग मौजूद थे। मृतकों के नाम- मृतकों में अंकुश सोनी (10), हर्षवर्धन (8), नवीन (10), जया देवी (45) और आरती चौबे (48) शामिल हैं। मृत अंकुश सोनी का अंतिम संस्कार सोमवार सुबह उनके परिजनों द्वारा कर दिया गया है। एसआईटी टीम की जांच में प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण ‘हैलोजन लाइट’ के गर्म होकर आग पकड़ने से पाया गया है। हादसे के बाद नींद से जगी सरकार, प्रशासन ने सभी पूजा पंडालों में चलाया चेकिंग अभियान औराई के दुर्गा पूजा पंडाल में हुए दर्दनाक हादसे को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने जिले के सभी पूजा पंडालों में विद्युत एवं अग्नि सुरक्षा मानकों का पूर्णतया पालन करने के साथ-साथ सभी स्थलों पर विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी है। मुख्यमंत्री ने घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम उपचार मुहैया कराने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिलाधिकारी चंदौली ईशा दुहन के आदेश को देखते हुए जनपद में सभी पूजा पंडालों पर एसडीएम ने चेकिंग अभियान चलाया है। जिन पूजा पंडालों में आग से और विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए व्यवस्था ठीक नहीं है वहां तत्काल सारी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश जारी किये गए हैं। Post Views: 235