ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र काशीमीरा पुलिस ने मोबाइल चोरी के अंतराज्यीय गैंग का किया भंडाफोड़; चार गिरफ्तार 14th December 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this भायंदर: बात और हाथ की सफाई से राहगीरों का मोबाइल चोरी करने वाले अंतराज्यीय गैंग के चार सदस्यों को काशीमीरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकडे गए आरोपियों से 12 वारदातों का खुलासा हुआ है और उनके पास से 28 मोबाइल फोन और दो मोटरबाइक बरामद हुई है, जिसे दो दिन में लुटे थे। आरोपियों में सोनू नूर मोहम्मद मलिक, दानिश जाहिद मलिक, मोहम्मद साजिद अब्दुल कादिर राजपूत, मेरठ (उत्तर प्रदेश) और सागर विनोद शर्मा शाहदरा (नई दिल्ली) का रहने वाला हैं। चारों मुंबई में कुर्ला इलाके को अपना ठिकाना बनाए हुए थे। पुलिस से बचने के लिए दिल्ली से मुंबई मोटरबाइक से आते-जाते थे। इनसे पूछताछ में काशीमीरा थाने की 5, नवघर थाने की 2 और नयानगर, भायंदर, खड़कपाडा, गोवंडी पुलिस थाना क्षेत्र की एक-एक वारदातों का खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी, राहगीरों को अपनी बातों में उलझाकर और मोबाइल जैसा दिखने वाले शीशे को उनके मोबाइल से बदलकर ठगी करते थे। उनकी जालसाजी और ठगी का शिकार मोहम्मद नूर मोहम्मद खान निवासी गोवंडी हुआ था। इस केस की जांच के दौरान आरोपियों को काशीमीरा थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान पकड़ा गया। आरोपी दिल्ली भागने फिराक में कि पुलिस के हत्थे चढ़ गए। Post Views: 141