उत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़

वाराणसी पहुंचे पीयूष गोयल बोले- काशी विश्वनाथ कॉरिडोर देख छाती 56 इंच की हो गई

वाराणसी: केंद्रीय वाणिज्य, उद्योग और कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार शाम गंगा नदी में क्रूज पर तमिलनाडु से आए टेक्सटाइल उद्योग से जुड़े उद्यमियों से संवाद किया।
इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम की भव्यता, विस्तारित स्वरूप को भी देखा। कॉरिडोर को देख केन्द्रीय मंत्री ने साथ मौजूद तमिलनाडु के उद्यमियों और निर्यातकों के साथ दिल्ली, तमिलनाडु और वाराणसी के पत्रकारों से धाम के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर प्रशंसा की। मीडिया से बातचीत करते हुए श्री गोयल ने कहा कि काशी और तमिलनाडु की प्राचीन संस्कृति के जुड़ाव का अद्भुत प्रमाण है काशी तमिल संगमम्।

उन्होंने कहा कि कभी गलियों में मंदिर छोटे से रूप में बन के रह गया था। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से और दृढ़ इच्छा शक्ति का प्रदर्शन करते हुए आज जो सुंदर अनुभव विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का किया। इससे यहां उपस्थित लोगों का सीना भी 56 इंच का हो गया। केन्द्रीय मंत्री ने भारतीय संस्कृति और विरासत को नई पहचान देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इस दौरान काशी तमिल संगमम के माध्यम से काशी और तमिलनाडु के हो रहे समागम की चर्चा की। उन्होंने कहा कि दोनों का इतिहास काफी पुराना है। काशी में शिवकाशी के पटाखे फूटते हैं । दोनों जगह की साड़ी पूरे देश को जोड़ने का काम करती है। गोयल ने कहा के काशी तमिल संगमम के माध्यम से काशी और तमिलनाडु के बीच जो गहरा संबंध है उसे विश्व और देश के सामने उजागर किया गया है।
इस दौरान केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल मुरूगन ने कहा कि काशी तमिल संगमम के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने अभूतपूर्व काम किया है। इस संगमम की चर्चा चारों और है और इस माध्यम से काशी और तमिलनाडु का जुड़ाव और मजबूत हुआ है।
इसके पहले केन्द्रीय मंत्री गोयल ने कहा कि तमिलनाडु टेक्सटाइल का एक बहुत बड़ा क्षेत्र है। प्रधानमंत्री मोदी का मानना है कि प्राचीन काल से काशी और तमिलनाडु का जो जुड़ाव है उसे हम देश और दुनिया के सामने पहुंचाएं। टेक्सटाइल सेक्टर के देश भर के प्रतिनिधि काशी में आए हैं। टेक्सटाइल के उत्पादन और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए यहां पर मंथन हो रहा है। इस दो दिवसीय मंथन के सकारात्मक प्रभाव हमें आने वाले दिनों में देखने को मिलेंगे। वाराणसी में हो रहे दो दिवसीय टेक्सटाइल कॉन्क्लेव का जिक्र कर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इसमें टेक्सटाइल उद्योग के विकास के लिए आगे की योजना और इसके रोड मैप पर चर्चा होगी।