ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहर 15 करोड़ का कोकीन शर्ट के बटन में छुपा ला रहा था शख्स; मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ाया 6th January 2023 Network Mahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: मुंबई एयरपोर्ट कस्टम्स ने दो अलग-अलग मामलों में 31.29 करोड़ रुपये मूल्य की 4.47 किलोग्राम हेरोइन और 15.96 करोड़ रुपये मूल्य की 1.596 किलोग्राम कोकीन जब्त की है. हेरोइन को दस्तावेज़ों के फ़ोल्डर कवर में छुपाया गया था, जबकि कोकीन को कपड़े के बटन में छुपाया गया था. इसका वीडियो भी अब समाने आया है. इससे पहले मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने मुंबई से दुबई ट्रेवल कर रहे एक इंडियन फैमिली को पकड़ा था. इससे पहले कस्टम विभाग ने मुंबई से दुबई ट्रेवल कर रही एक इंडियन फैमिली को पकड़ा जिनके पास से 4.1 करोड़ रुपये के अमेरिकी डॉलर मिले. मुंबई एयरपोर्ट कस्टम विभाग ने खुफिया जानकारी के आधार पर मुंबई से दुबई ट्रेवल कर रहे एक इंडियन फैमिली को पकड़ा. सूत्रों ने बताया कि मुंबई एयर इंटेलिजेंस यूनिट( MAIU) को खुफिया जानकारी मिली थी. जिसके आधार पर कस्टम के साथ एक जॉइंट ऑपरेशन किया गया और दुबई जा रहे एक फैमिली के तीन मेंबर को रोका और उनकी तलाशी ली गई. उनके पास से एजेंसियों को 4.91 लाख अमेरिकी डॉलर मिले. जिसका इंडियन करेंसी के मुताबिक, तकरीबन 4.1 करोड़ रुपये की कीमत आंकी गई. कस्टम विभाग के सूत्रों ने बताया कि यात्री दुबई की फ्लाइट संख्या FZ 446 से मुंबई से दुबई तक ट्रेवल करने वाले थे. तभी उन्हें बॉर्डिंग करने के दौरान रोका गया. एक अधिकारी ने बताया कि फैमिली में दो बुजुर्ग और एक युवक यात्रा कर रहे थे. Post Views: 226