पुणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र पुणे जिले में एक परिवार के 7 सदस्यों की मौत मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, पांच रिश्तेदारों को किया गिरफ्तार 26th January 2023 Network Mahanagar 🔊 Listen to this पुणे: महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक परिवार के 7 सदस्यों की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए इस परिवार के ही पांच रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आशंका जताई है कि अपने बेटे की मौत से जुड़ी एक पिछली घटना को लेकर उनके रिश्तेदारों ने कथित तौर पर उनकी (परिवार की) हत्या कर दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान 45 वर्षीय मोहन पवार, उनकी पत्नी 40 वर्षीय संगीता मोहन, उनकी 24 वर्षीय बेटी रानी फुलवारे, 28 वर्षीय दामाद श्याम फुलवारे और तीन से लेकर सात साल की उम्र के तीन बच्चों के रूप में हुई है. सातों शवों को 18 जनवरी से 24 जनवरी के बीच पुणे जिले की दौंड तहसील में परगांव पुल के पास भीमा नदी से बरामद किया गया था. हत्या के आरोप में पांच भाई-बहन गिरफ्तार पुलिस अधिकारी के मुताबिक, इस मामले को लेकर पुलिस ने पांच भाई-बहन, अशोक कल्याण पवार, श्याम कल्याण पवार, शंकर कल्याण पवार, प्रकाश कल्याण पवार और कांताबाई सर्जेराव जाधव को गिरफ्तार किया है. ये सभी लोग मृतक मोहन पवार के चचेरे भाई-बहन हैं. पुणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने कहा कि जांच के दौरान मिले तथ्यों से संकेत मिलता है कि सभी मृतकों की हत्या की गई थी. उन्होंने कहा कि पहली नजर में यह संकेत मिल रहा है कि आरोपी अशोक पवार के बेटे धनंजय पवार की कुछ महीने पहले एक दुर्घटना में मौत हो गई थी और इससे संबंधित एक मामला पुणे शहर में दर्ज किया गया था. पुलिस के अनुसार, रंजिश और वैमनस्य की वजह से एक ही परिवार के सात लोगों की हत्या की गई थी. मौत का बदला लेने के लिए की 7 लोगों की हत्या! गोयल ने कहा, प्रथम दृष्टया जांच से यह संकेत मिलता है कि अशोक गुस्से में था और उसने धनंजय की मौत के लिए मोहन के बेटे को जिम्मेदार ठहराया. अशोक ने अपने बेटे की मौत का बदला लेने के लिए इन सात लोगों की हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों को अहमदनगर जिले की पारनेर तहसील से पकड़ा गया. उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया. सभी को अदालत में पेश किया गया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है. Post Views: 139