ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान MiG-21 Jet Crash: राजस्थान के हनुमानगढ़ में मकान की छत पर गिरा मिग-21, तीन महिलाओं की मौत! 8th May 2023 Network Mahanagar 🔊 Listen to this राजस्थान: राजस्थान से एक बड़ी दुख़द खबर आ रही है, यहां के हनुमानगढ़ में सोमवार सुबह एक मिग-21 फाइटर जेट क्रैश हो गया। फाइटर जेट बहलोल नगर इलाके के एक घर पर जा गिरा। घर में रहने वाली 3 महिलाओं की मौत हो गई। मिग-21 ट्रेनिंग उड़ान पर था। उड़ान के दौरान पायलट को जैसे ही इमरजेंसी सिचुएशन का पता चला, उसने एयरक्राफ्ट को संभालने की कोशिश की। परन्तु जब वह ऐसा नहीं कर पाया, तो विमान से इजेक्ट करने का फैसला किया। पुलिस ने बताया कि सूरतगढ़ एयरबेस से करीब 25 किलोमीटर दूर पायलट सुरक्षित मिला है, उसे मामूली चोटें आई हैं। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। तीन महिलाओं की मौत! 3 घायल हादसे में सरोज (18), विमला (19) और वीरपाल कौर (32) घायल हुई हैं। मिग-21 क्रैश के बाद हुए धमाके से पड़ोस के एक दूसरे मकान की छत गिर गई। इस मकान में रहने वाली महिला को भी चोटें आई हैं। धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि घर ध्वस्त हो गया था। घर में मौजूद तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई थी। आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि पुलिस-प्रशासन के लोग जब तक पहुंचे, लोगों ने शव बाहर निकाल लिए थे। घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। इसके बाद जेसीबी से मलबे में और लोगों की तलाश की, लेकिन कोई डेडबॉडी नहीं मिली। गांव में करीब 600 घर हैं। मृतक के परिजनों को मिलेगा 5 लाख रुपए हादसे में मारी गईं महिलाओं के परिजन शवों को रखकर सरकारी नौकरी और मुआवजे की मांग पर अड़ गए थे। इस पर मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की गई है, जबकि नौकरी के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। मांगों पर सहमति बनने के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। Post Views: 135