ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

एनसीपी चीफ शरद पवार के बाद संजय राउत और उनके भाई सुनील राउत को भी फोन पर मिली धमकी; दो लोगों को हिरासत में लिया गया

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बोले- सुरक्षा का ख्याल रखा जाएगा…

मुंबई: एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार को धमकी मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है. वहीं, ‘शिवसेना’ उद्धव बालासाहेब ठाकरे के सांसद संजय राउत व उनके भाई सुनील राउत को धमकी मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.

मुझे बार-बार धमकियां मिल रहीं, सरकार नहीं ले रही एक्शन, राउत ने फडणवीस को लिखा पत्र
शिवसेना नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने कहा है कि मुझे बार-बार धमकी भरे कॉल आ रहे हैं फिर भी उस मोर्चे पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. पहले भी मैंने, ठाणे के एक गुंडे द्वारा मुझे धमकी देने की शिकायत की थी.

11:33