उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ यूपी एसटीएफ ने लखनऊ से दो शातिरों को किया गिरफ्तार, पीएम का सचिव और यूपी सीएम का प्रोटोकॉल अफसर बन किया करोड़ों की ठगी! 15th October 2023 Network Mahanagar 🔊 Listen to this लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने रविवार को लखनऊ से दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पीएम मोदी का सचिव और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का प्रोटोकॉल अफसर बन ठगी को अंजाम देते थे। ये अब तक सैकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी कर चुके हैं। शातिर मुख्य रूप से लोगों को जाल में फंसाकर ट्रांसफर-पोस्टिंग, राजनीतिक पद दिलाने, सरकारी नौकरी व टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी करते थे। गिरोह में कई और सदस्य भी शामिल हैं। एसटीएफ उनकी तलाश में जुटी है। एसटीएफ के एएसपी विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि पीलीभीत के बीसलपुर निवासी रामशंकर गुप्ता उर्फ आशीष कुमार गुप्ता और अशोक विहार दिल्ली के रहने वाले अरविंद त्रिपाठी उर्फ गणेश त्रिपाठी उर्फ गुरुजी को गिरफ्तार किया गया है। रामशंकर वर्तमान में अलीगंज की विष्णुपुरी कालोनी में किराए पर रहता था। पूछताछ में आरोपी रामशंकर गुप्ता ने बताया कि उसने अपना फर्जी नाम डॉक्टर आशीष कुमार गुप्ता रखा। वह लोगों से इसी पहचान से मिलता था। एएसपी के अनुसार, जिस विभाग व कार्य संबंधी शख्स से आरोपी मिलते थे, वह उसी से संबंधित अधिकारी बन जाते थे। जिससे उनको विश्वास हो जाए कि वह उसका काम करवा सकते हैं। अब तक की जांच में सामने आया कि आरोपी पिछले तीन-चार वर्षों से सक्रिय थे। इसी तरह से अलग-अलग शहर के लोगों के साथ ठगी करते थे। आरोपी अरविंद त्रिपाठी योग गुरु है। वह 12वीं कक्षा तक पढ़ा है। एसटीएफ की जांच में सामने आया कि गिरोह के अन्य लोग भी इसी तरह से कोई पीएमओ कार्यालय तो कोई आईएएस, पीसीएस या यूपी सीएम का सुरक्षा अधिकारी बन लोगों से ठगी करते हैं। गिरोह सदस्य ही एक दूसरे को अफसर आदि बनाकर लोगों से मिलवाते थे। आरोपियों के पास से सीएम के प्रोटोकॉल अधिकारी, विवि के वीसी व सुप्रीम कोर्ट दिल्ली एसोसिएशन समेत 14 आईडी कार्ड। विशेष सचिव निवेश यूपी, व विवि वीसी के लैटरहेड। विजिटिंग कार्ड, हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड से संबंधित कागजात, पीआरडी जवान वर्दी व बैच। अलग-अलग सरकारी विभाग के अलग-अलग पदों के फर्जी नियुक्ति पत्र व प्रवेश पत्र। एक कार और ट्रांसफर पोस्टिंग समेत दर्जनों प्रार्थना पत्र बरामद हुए हैं। Post Views: 208