ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर ‘Fake’ caste certificate वायरल होने पर शरद पवार बोले-‘पूरी दुनिया जानती है कि मेरी जाति क्या है? 14th November 2023 Network Mahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: पिछले दिनों सोशल मीडिया पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) के नाम से एक कास्ट सर्टिफिकेट वायरल हो रहा था. जिसमें यह कहा गया है कि शरद पवार ओबीसी (OBC) कैटिगरी से ताल्लुक रखते हैं. इस दस्तावेज को उनकी बेटी सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने फर्जी करार दिया था. अब खुद शरद पवार की इस पर प्रतिक्रिया सामने आई है. शरद पवार ने कहा कि ”मैं जन्म से दी गई जाति को नहीं छिपाता, पूरी दुनिया जानती है कि मेरी जाति क्या है?” मराठा छत्रप शरद पवार ने मराठा आरक्षण पर बात करते हुए यह भी कहा है कि मराठा युवाओं की भावनाएं मजबूत हैं, उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाएगा. पवार ने यह बात गोविंद बाग में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही. वहीं, कुछ दिन पहले शरद पवार का फर्जी जाति प्रमाणपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इस पर शरद पवार ने कहा- “मेरा फर्जी जाति प्रमाणपत्र वायरल हो गया. मेरा अंग्रेजी प्रमाणपत्र कुछ लोगों ने फैला दिया. उस पर ओबीसी लिखा था. मैं अपनी जन्म जाति नहीं छिपाता. पूरी दुनिया जानती है कि मेरी जाति क्या है.” मराठा और ओबीसी में कोई विवाद नहीं: शरद पवार शरद पवार ने मराठा आरक्षण पर भी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि मराठा युवाओं की भावना प्रबल है. पवार ने भी मराठा समुदाय को आश्वासन दिया है कि वह उनकी अनदेखी नहीं करेंगे, वह लोगों की भावनाओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि मराठा और ओबीसी में कोई विवाद नहीं है, लेकिन कुछ लोग ऐसा माहौल बना रहे हैं. शरद पवार ने कहा कि लोगों के न्याय संबंधी मुद्दों का समाधान होना चाहिए. बता दें कि मराठा आरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक बैठक भी बुलाई थी, जिसमें राज्य के विभिन्न दलों के प्रमुख नेता शामिल हुए थे. इस पर शरद पवार ने कहा कि सीएम ने कहा है वह आरक्षण की प्रक्रिया पूरी करेंगे. दिवाली पड़वा के मौके पर बारामती आए थे शरद पवार एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा- ”पिछले 50 साल का यही पैटर्न रहा है. लोग पड़वा के दिन बारामती आते हैं. पिछले कुछ सालों में इसमें बढ़ोतरी हुई है. इस साल अलग है. क्योंकि पहले लोग पड़वा के लिए आते थे, अब लोग पड़वा से पहले आ जाते हैं और कहते हैं कि पड़वा पर बहुत भीड़ होती है, इसलिए हम पहले ही आकर मिल लेते हैं. आजकल लोग दो दिन पहले भी आ जाते हैं.” कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए अजित पवार, सुप्रिया सुले ने बताई ये वजह? शरद पवार ने मंगलवार को दिवाली पड़वा (Diwali Padwa) के सालाना जश्न में अपने गृहनगर बारामती (Baramati) में शुभचिंतकों से मुलाकात की, लेकिन इसमें उनके भतीजे और डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) ने शिरकत नहीं की. पवार परिवार हर साल दिवाली (Diwali) पड़वा यहां मनाता है. इस अवसर पर राज्यभर के एनसीपी कार्यकर्ता और नेता शरद पवार को शुभकामनाएं देने बारामती पहुंचते हैं. इस साल भी बड़ी संख्या में लोग शरद पवार के आवास पर जुटे थे. दिवाली पड़वा के जश्न में मौजूद रहीं उनकी बेटी सुप्रिया सुले ने पत्रकारों को बताया कि अजित दादा डेंगू से पीड़ित हैं और पिछले 21 दिनों से डॉक्टरों की सलाह पर आराम कर रहे हैं. कार्यक्रम में रोहित पवार की गैरमौजूदगी पर सुप्रिया सुले ने कहा कि वह अपनी युवा संघर्ष यात्रा के लिए बीड में थे. Post Views: 194