दिल्लीमहाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य शाहरुख खान के विडियो की PM मोदी ने की तारीफ 22nd April 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई , मशहूर अभिनेता शाहरुख खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मतदान जागरूकता को लेकर एक विडियो पोस्ट किया था, जिस पर अब पीएम नरेंद्र मोदी का रिऐक्शन आया है। प्रधानमंत्री ने अभिनेता के इस प्रयास की तारीफ की और उम्मीद जताई कि उनके इस विडियो से देश के लोग जरूर प्रेरित होंगे।दरअसल, शाहरुख खान ने एक खास विडियो शूट किया था, जिसमें वह गाना गाते हुए लोगों से वोट करने की अपील करते दिख रहे हैं। इस गाने में उन्होंने मतदान की शक्ति और सरकार चुनने की अहमियत को हाइलाइट किया। एक मिनट लंबे इस सॉन्ग को खुद शाहरुख ने ही गाया है। PM sahib @narendramodi ne creativity ki liye bola tha. Main thoda late ho gaya video banane mein…aap mat hona Vote karne mein!!! ‘Voting is not only our Right, it is our Power.’ Please Use It. Thank u to @tanishkbagchi @abbyviral @parakramsinghr . https://t.co/9280i8BnK3— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 22, 2019 गाना ट्वीट करते हुए शाहरुख ने लिखा – पीएम साहब @narendramodi ने क्रिटिविटी के लिए बोला था। मैं थोड़ा लेट हो गया विडियो बनाने में… आप मत होना वोट करने में!!! वोटिंग न सिर्फ आपका हक है बल्कि शक्ति भी है। कृपया इसका इस्तेमाल करें।शाहरुख के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए पीएम ने लिखा – शानदार कोशिश @iamsrk। मुझे यकीन है कि भारत के लोग खासतौर से पहली बार मतदान देने वाले आपकी अपील पर जरूर ध्यान देंगे और बड़ी संख्या में वोट करेंगे।वैसे शाहरुख खान के विडियो को लोगों से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। उनके सॉन्ग को यूट्यूब पर अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं। Fantastic effort, @iamsrk!I am sure the people of India, especially first time voters will pay heed to your appeal and come out to vote in large numbers https://t.co/y2OLgrwOOS— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) April 22, 2019 Post Views: 176