ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र Maharashtra: उद्धव ठाकरे बोले- वित्त मंत्री ने पेश किया मोदी सरकार का आखिरी बजट! 2nd February 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरूवार को अंतरिम बजट पेश होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार का ‘आखिरी बजट’ पेश किया है. उन्होंने महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सीतारमण ने अनुसार, बजट गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों पर केंद्रित होगा. उद्धव ठाकरे ने कहा कि सरकार को आखिरकार एहसास हुआ कि देश में इन चार वर्ग के लोग हैं. उन्होंने कहा, मोदी सरकार ने अपना आखिरी बजट पेश किया है. वित्त मंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने बहुत भारी मन से इस कार्य को किया और आखिरी बजट पेश किया. सीतारमण ने लोकसभा चुनाव से पहले गुरूवार को लगातार अपना छठा बजट पेश किया. चुनाव से पहले अंतरिम बजट सीतारमण ने चुनाव से पहले बजट पेश किया जो तकनीकी रूप से अप्रैल में शुरू होने वाले नए वित्तीय वर्ष के पहले चार महीनों के लिए केंद्र सरकार के आवश्यक खर्च को पूरा करने के लिए लेखानुदान है. इसे अंतरिम बजट के रूप में जाना जाता है. अप्रैल-मई में प्रस्तावित लोकसभा चुनाव के बाद चुनी गई नई सरकार संभवतः जुलाई में पूर्ण बजट पेश करेगी. एक तरफ जहां मोदी सरकार इस बजट की तारीफ कर रही है तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष ने आलोचना की है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अंतरिम आम बजट को ‘ऐतिहासिक, समावेशी और नवोन्मेषी’ करार दिया और कहा कि यह बजट 2047 के ‘विकसित भारत’ की नींव को मजबूत करने की गारंटी है. बजट पेश होने के बाद प्रधानमंत्री ने एक वीडियो संदेश के जरिए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह भी कहा कि यह देश के भविष्य के निर्माण का बजट है जो विकसित भारत के चार स्तंभों क्रमश: युवा, गरीब, महिला और किसान को सशक्त बनाएगा. Post Views: 115