दिल्लीदेश दुनियाब्रेकिंग न्यूज़व्यवसायशहर और राज्य हाईकोर्ट में विजय माल्या की दलील- भगोड़ा घोषित करना आर्थिक रूप से मृत्युदंड देने जैसा 24th April 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई, भारत से फरार शराब कारोबारी विजय माल्या ने बुधवार अपने वकील के माध्यम से बॉम्बे हाई कोर्ट से कहा कि विशेष अदालत द्वारा उसे भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करना और उसकी संपत्ति को कुर्क करने की अनुमति देना आर्थिक रूप से मृत्युदंड देने जैसा है। माल्या ने अपने वकील अमित देसाई के जरिए न्यायमूर्ति रंजीत मोरे और न्यायमूर्ति भारती डांगरे की पीठ के समक्ष यह बयान दिया।माल्या ने अपने वकील के जरिए कहा, ऐसे कर्ज पर मेरा ऋण और ब्याज बढ़ रहा है। मेरे पास इन कर्जों को चुकाने के लिए संपत्ति है लेकिन सरकार ने कर्ज चुकाने के लिए इन संपत्तियों के इस्तेमाल की अनुमति नहीं दी। मेरी संपत्ति पर मेरा नियंत्रण नहीं है। इस तरह मुझे मृत्युदंड दिया गया है।वकील अमित देसाई ने अदालत से देशभर में माल्या की संपत्ति जब्त करने संबंधी कार्रवाई के खिलाफ आदेश जारी करने का अनुरोध किया। हालांकि, अदालत ने याचिका पर कोई अंतरिम राहत देने से मना कर दिया। एक विशेष अदालत ने जनवरी में माल्या को भगोड़ा आर्थिक अपराधी कानून के प्रावधानों के तहत भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया था। Post Views: 259