ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र Raj Thackeray का ऐलान पीएम मोदी को बिना शर्त देंगे समर्थन; CM शिंदे पर कसा तंज! 9th April 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: मुंबई के शिवाजी पार्क में गुड़ी पड़वा रैली में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने बड़ा ऐलान किया है। बालासाहेब ठाकरे के भतीजे राज ठाकरे ने बीजेपी को बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मनसे पार्टी पीएम नरेंद्र मोदी को बिना शर्त समर्थन दे रही है। राज ठाकरे ने साफ किया कि यह समर्थन बिना शर्त और सिर्फ नरेंद्र मोदी के लिए है। राज ठाकरे ने कहा कि अगर आपको याद हो तो बीजेपी से पहले, मैं पहला व्यक्ति था जिसने कहा था कि नरेंद्र मोदी भारत के पीएम बनें। 370 के लिए मैंने तारीफ की। मुझे कोई चीज पसंद आती है तो मैं प्रशंसा करता हूं। यदि मुझे कोई चीज पसंद नहीं आती है तो मैं उसकी प्रशंसा नहीं करता हूं। रैली को सम्बोधित करते हुए मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने राज्य के सभी मनसे सैनिकों को विधानसभा की तैयारी करने का आदेश दिया। इससे पहले बीते सप्ताह राज ठाकरे ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की थी और बांद्रा के फाइव स्टार होटल में देवेंद्र फडणवीस और सीएम एकनाथ शिंदे से भी गठबंधन में आने को लेकर सलाह-मशविरा किया था। मैं सीट बंटवारे के इस विवाद में नहीं पड़ना चाहता था। मैंने कहा कि मुझे किसी के साथ नहीं जुड़ना। मैं अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह से समझौता नहीं करना चाहता था। आखिरी बार मैं बातचीत के लिए 1995 में बैठा था। बातचीत का मेरा स्वभाव नहीं है। मुझे लोकसभा, राज्यसभा या एमएलसी नहीं चाहिए। मनसे पार्टी पीएम नरेंद्र मोदी को बिना शर्त समर्थन दे रही है। मैं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अपने सभी साथियों से अनुरोध करता हूं। एक अच्छा संगठन बनाएं। निर्वाचन क्षेत्र बनाएं। आप विधानसभा की तैयारी शुरू कर दीजिए। मुझे भी मजा आ रहा था! राज ठाकरे ने कहा कि अमित शाह से मुलाकात के बाद कई तरह की खबरें उड़ने लगीं। हर तरह की खबरें चल रही थीं, मुझे भी मजा आ रहा था। उस दिन मेरी अमित शाह से मुलाकात हुई। तब खबर आई थी कि मैं शिंदे की ‘शिवसेना’ का प्रमुख बनूंगा! ये कैसी खबर है? मैं किसी पार्टी को नहीं तोड़ता। मैं किसी के अधीन काम नहीं करता। मैं केवल मनसे पार्टी का प्रमुख बनूंगा। राज ने कहा, संजय राउत और उद्धव ठाकरे को देखिए किस तरह से वो पीएम मोदी के खिलाफ बातें कह रहे हैं। वे सीएम पद चाहते थे। ये सब इसलिए कर रहे हैं क्योंकि आपकी पार्टी अब टूट चुकी है। मनसे प्रमुख ने कहा कि महाराष्ट्र में 5 साल बाद चुनाव हो रहे हैं। अभी नगर निगम चुनाव होने बाकी हैं। कल मैंने समाचार पढ़ा, नगर निगम अस्पताल के सभी डॉक्टर एवं सिस्टर चुनाव कार्य में लगे हैं। मैं अस्पताल के डॉक्टरों और सिस्टर्स से आग्रह करता हूं कि वे मरीजों के लिए काम करें, अगर आपके खिलाफ कोई कार्रवाई की जाती है तो मैं आपके साथ हूं। Post Views: 175