ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र Sanjay Nirupam का दावा- महाराष्ट्र में जीरो पर आउट होगी कांग्रेस; मुंह छिपाएंगे नेता! 11th April 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व तेज-तर्रार नेता संजय निरुपम का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस जीरो (0) पर आउट होगी. हालांकि, निरुपम द्वारा लगातार पार्टी के खिलाफ हमलावर रहने की वजह से उन्हें 3 अप्रैल को 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया था. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में निरुपम के शामिल होने के आरोप में उन्हें निष्कासित कर दिया था. निरुपम का अब एक कांग्रेस पार्टी के खिलाफ बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में कांग्रेस ने दो सीटें जीती थी. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करते हुए उन्होंने कहा कि 2019 में कांग्रेस की एक सीट आई थी. आगे संजय निरुपम ने 2024 लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि इस बार उबाठा (UBT) ने कांग्रेस को भीख की तरह जो सीटें दी हैं, उस हिसाब से 2024 में कांग्रेस जीरो पर आउट होगी. साथ ही उन्होंने इंडिया गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग को लेकर सामने आती खबरों पर चुटकी लेते हुए कहा कि इसलिए कई नेता मोबाइल ऑफ करके नॉट रिचेबल हो गए हैं. लोकसभा के पहला चरण के मतदान 19 अप्रैल को होने है और 4 जून को वोटों की गिनती होनी है. उस पर कांग्रेस पर तीखा तंज करते हुए निरुपम ने कहा कि 4 जून के बाद ये सब मुंह छुपाते फिरेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर विदेश दौरे भी नियोजित हो सकते हैं. महाराष्ट्र में सीट बंटवारे पर बनी सहमति हालांकि, पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने से पहले से ही कांग्रेस और संजय निरुपम के बीच तनाव देखा गया था. संजय निरुपम लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी का हिस्सा रहे हैं लेकिन महाविकास अघाड़ी गठबंधन (MVA) के तहत सीट शेयरिंग को लेकर वो पार्टी से नाराज चल रहे थे. दरअसल, मुंबई पश्चिम की सीट पर उद्धव ठाकरे की ओर से अमोल कीर्तिकार को टिकट दिए जाने के बाद से ही निरुपम ने पार्टी के खिलाफ तीखा लहजा अपनाया था. महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग फॉर्मूले को देखें तो शिवसेना (UBT) के हिस्से में 21 तो कांग्रेस 17 और एनसीपी (शरद पवार गुट) के हिस्से में 10 सीटें आई हैं. Post Views: 166