Uncategorisedब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहर देश के हर नागरिक को अपना आईटी रिटर्न दाखिल करना चाहिए: बोस 27th October 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: दादर पूर्व स्थित पारसमणि टावर में ”आरजू निवारा फाइनेंस लिमिटेड” बैंक का शुभारंभ नेताजी सुभाषचंद्र बोस के पौत्र चंद्र कुमार बोस के हाथों किया गया। इस मौके पर चंद्र कुमार बोस ने आरजू निवारा फाइनेंस के संस्थापक अध्यक्ष राजेंद्र मेहता की तारीफ करते हुए कहा कि देश में ये पहली बार होने जा रहा है कि जब कोई फाइनेंस कंपनी अपने खाताधारकों का फ्री आईटी रिटर्न फाइल और उनके स्वास्थ्य के लिए बायोमेडिकल बीमा कराने का वीणा उठाया हो। वास्तव में ये बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य है, जो राजेंद्र मेहता करने जा रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि देश के हर नागरिक को अपना आईटी रिटर्न फाइल करना चाहिए, चाहे आपकी इनकम हो या ना हो। आईटी रिटर्न देने से आप सरकार से अपना हक़ लड़कर ले सकते हैं, इसलिए ये जरूरी है कि आप आईटी फाइल बनाइये। बोस ने कहा कि गरीब तबके के लोग पैसे के अभाव में आईटी फाइल नहीं बना पाते परन्तु आरजू संस्था उन्हें ये लाभ पहुंचा रही है तो हम इस पहल की सराहना करते हैं। इस कार्य से देश का हर व्यक्ति सशक्तिकरण और सामर्थ्यवान होगा। वहीं, खचाखच भरे सभागृह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राजेंद्र मेहता ने कहा किए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल बनाना रोजाना खाने की तरह आज की जरुरत है। जब सभी लोग अपने आईटी रिटर्न भरेंगे तो ही सरकार आपके लिए अच्छी तरह बजट प्रोविजन कर सकेगी। आगे उन्होंने कहा कि अब आरजू के माध्यम से पूरे देश मे यह जनजागृति अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर ‘जय हिंद सैनिक संस्था’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंजाबराव मुधाने, मुंबई के पूर्व उप महापौर बाबुभाई भवानजी, सुरेन्द्र मिश्रा, राजेश जायसवाल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। Post Views: 33