ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनमहाराष्ट्रमुंबई शहर भारतीय संस्कृती के एकता की मिसाल है ”रामलीला उत्सव समिति” 27th October 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: वडाला पूर्व में ”रामलीला उत्सव समिति” द्वारा आयोजित रामलीला रामभक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। यहां आसपास के लोग बड़ी संख्या में कई दिवसीय रामलीला का आनंद लेने पहुंचते हैं, जिनमें पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या अधिक होती है। इस वर्ष रामलीला मंचन का ५४वां वर्ष था। मुंबई की व्यस्ततम लाइफ़ में समाजसेवी राकेश पांडेय द्वारा किये जा रहे इस कार्य की जितनी भी सराहना की जाये कम है। वैसे मुंबई में इस कल्चर को जिन्दा रखने लिए कई संस्थाओं द्वारा रामलीला का मंचन किया जाता है। इस सर्वधर्म समभाव रामलीला महोत्सव में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल, प्रसिद्ध शिक्षाविद् व मुंबई भाजपा के प्रवक्ता प्रो. डॉ. दयानन्द तिवारी, उत्तर भारतीय नेता व मुंबई भाजपा के प्रवक्ता उदयप्रताप सिंह, प्रसिद्ध आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, शिवसेना नेता गोपाल शेलार, शिवाजी गावड़े, संजय कदम, मनसे नेता शेखर जाधव, कानिफनाथ सोनवणे, अंटॉपहिल शेख मिसरी दरगाह के मुजावर हज़रत, मुन्ना खान, शानुर शेख समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों का ”रामलीला उत्सव समिति” के मंच पर सम्मान किया गया। रामलीला कलाकार व गायक मंडली में सुरेश शुक्ला एवं गायिका ममता ने अपनी जादुई आवाज़ से कार्यक्रम में समां बांध दिया। Post Views: 23