उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ काशी जोन के तीन चौकी इंचार्ज सहित 5 सब इंस्पेक्टर के तबादले किए गए 9th December 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this अंकेश जायसवाल / वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के काशी जोन में प्रशासनिक कारणों से 5 दारोगाओं का स्थानांतरण किया गया है, जिसमें तीन चौकी इंचार्ज भी शामिल हैं। इन दारोगाओं को उनके नए कार्यस्थलों पर तत्काल प्रभाव से कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया है। सब इंस्पेक्टर अमित कुमार शुक्ला को चौकी खोजवां, भेलुपुर से स्थानांतरित कर थाना चितईपुर भेजा गया है, जबकि सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार को थाना भेलुपुर से चौकी खोजवां के इंचार्ज के रूप में तैनाती दी गई है। सब इंस्पेक्टर सौरभ कुमार को चौकी बजरडीहा से स्थानांतरित कर थाना चौक भेजा गया है। इसके अलावा सब इंस्पेक्टर विकल्य शांडिल्य को चौकी प्रभारी ब्रह्मनाल से चौकी बजरडीहा में इंचार्ज पद पर नियुक्त किया गया है और सब इंस्पेक्टर वैभव कुमार शुक्ला को थाना चौक से चौकी ब्रह्मनाल का इंचार्ज बनाया गया है। सभी तबादले रिक्त पदों के सापेक्ष किए गए हैं। पुलिस प्रशासन का मानना है कि इन स्थानांतरणों से क्षेत्रीय सुरक्षा-व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सकेगा और जनहित के कार्यों में तेजी आएगी। Post Views: 26