ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर

कुर्ला में बेस्ट बस का कहर; ७ की मौत! कई घायलों की हालत गंभीर

देखने को मिला तबाही का रुला देने वाला मंजर…
मुंबई: कुर्ला बेस्ट में ”बेस्ट” की एक बेकाबू बस ने 7 निर्दोष लोगों को मौत की नींद सुला दिया। हैरान कर देने वाली यह घटना सोमवार रात साढ़े दस बजे के करीब बेहद भीड़भाड़ वाले कुर्ला (पश्चिम) के एसजी बर्वे मार्ग पर घटी। यहां पैदल और वाहनों से चल रहे यात्रियों को क्या पता था कि आज का सफर उनकी जिंदगी का आखिरी सफर होगा? इस दर्दनाक हादसे में ५० से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं, जिसमें ४ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बीएमसी द्वारा संचालित बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) की वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बस रूट नंबर ए-३३२ तेज़ गति से आई और एक पुलिस जीप सहित चलती और खड़ी हुई पचासों गाड़ियों को टक्कर मारती हुई लगभग पांच सौ मीटर के बाद रुक गई। जिसके बाद चारों तरफ हाहाकार मच गया। लोग चीखते-चिल्लाते हुए खुद को बचाने के लिए संकरी और भीड़भाड़ वाली सड़क पर इधर-उधर भागते नजर आ रहे थे। बस की स्पीड इतनी तेज थी कि कई अन्य वाहनों के परखच्चे उड़ गए, जिससे सड़कों पर कई घंटों तक जाम लगा रहा।
एक दूसरे प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हादसे के वक्त बस ड्राइवर नशे की हालत में था और अनियंत्रित वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे यह दु:खद हादसा हुआ। जबकि, कई प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि बस ड्राइवर हंसते हुए अपनी मौत की ड्राइव का आनंद लेते हुए देखा गया।
प्रारंभिक जांच में भी चौकने वाला खुलासा हुआ है कि बस चालक संजय मोरे कथित तौर पर नशे में धुत्त था और उसने १ दिसंबर से ही बेस्ट बस चलाना शुरू किया था, उसे कॉन्ट्रैक्ट पर रखा गया है और नया होने की वजह से हादसे के वक्त मोरे बस को कंट्रोल नहीं कर पाया। जिससे इतना दर्दनाक हादसा हो गया।
वहीं, पुलिस और बीएमसी अधिकारियों ने कहा कि कुर्ला बस डिपो की वेट-लीज्ड बस साकीनाका जा रही थी और जैसे ही बस कुर्ला डिपो से निकली, अचानक से तेज रफ्तार पकड़ ली। इसके बाद जो भी रास्ते में पड़ा सबको कुचलते हुए आगे बढ़ती गई और तभी एक सोसायटी की दीवार से टकराने की बाद बस रुकी। कुर्ला (पश्चिम) के एसजी बर्वे मार्ग पर अंजुमन-ए-इस्लाम स्कूल के पास भीषण हादसे का शिकार हो गई।
मौके पर मौजूद स्थानीय लोग और अन्य अधिकारियों ने घायलों को भाभा और सायन अस्पताल तथा आसपास के निजी क्लीनिकों में पहुंचाया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में भीड़ सड़क पर उतर आई। तनाव की स्थिति को देखते हुए भीड़ को तितर-बितर करने में पुलिस के पसीने छूट गए। पुलिस के साथ एम्बुलेंस और फायर बिग्रेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया। हालात पर काबू पाने के उद्देश्य से पुलिस ने मंगलवार को कुर्ला पश्चिम के बस डिपो को बंद कर दिया है। जिससे आम लोगों को गंतव्य तक जाने के लिए काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल, पुलिस ने बस चालक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। इस बीच घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि ब्रेक फेल होने से ये हादसा हुआ? घटना की असली वजह जानने के लिए पुलिस ने जांच तेज कर दी।

राज्य सरकार ने किया ५ लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने घटना पर दु:ख जताते हुए मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। फडणवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में कुर्ला में बेस्ट बस दुर्घटना में हुए लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री ने कहा, हम उनके परिवारों के दुख में शामिल हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। इस घटना में मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से ५ लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस घटना में घायल लोगों के इलाज का खर्च मुंबई महानगरपालिका और बेस्ट की ओर से वहन किया जाएगा।

डिप्टी सीएम पवार ने जताया दुःख
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खेद व्यक्त किया। उन्होंने लिखा- यह बहुत दु:खद घटना है। तेज रफ्तार बेस्ट बस ने कई लोगों को कुचल दिया और इस दुर्घटना में कुछ लोगों की मौत हो गई। मैं मरने वालों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनके परिवारों के प्रति संवेदनाएं। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं और उनका नजदीकी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सभी के स्वास्थ्य में जल्द सुधार हो। घटना की गहनता से जांच कराई जाएगी, दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।