ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहर

Wadala में हाई स्पीड कार ने चार साल के बच्चे को रौंदा; हुई मौत!

मुंबई: मुंबई के वडाला में हाई स्पीड कार ने एक मासूम की जान ले ली। घटना वडाला स्थित आंबेडकर कॉलेज के पास शनिवार की शाम लगभग ५:३० बजे हुई, जब चार साल का बच्चा आरुष सड़क के किनारे बने फुटपाथ पर खेल रहा था। बताया जा रहा है कि उसी समय एक काले रंग की तेज रफ़्तार कार ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए केईएम अस्पताल भेजा गया है। बच्चे की पहचान आरुष लक्ष्मण चिलवेरी (कालू) के रूप में हुई है। इस दर्दनाक हादसे के बाद बच्चे के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है।
फिलहाल, आरएके मार्ग पुलिस ने विलेपार्ले निवासी आरोपी कार चालक भूषण संदीप गोले (१९) के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। मृतक आयुष के पिता लक्ष्मण, पेशे से मजदूर हैं और मंडप डेकोरेटर का काम करते हैं।

परिमंडल- ४ की पुलिस उपायुक्त रागसुधा ने बताया कि हमने आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। डीसीपी ने बताया कि रिकॉर्ड बताते हैं कि कार का रजिस्ट्रेशन सिर्फ दो महीने पहले हुआ था। पीड़ित परिवार लक्ष्मण चिलवेरी अपनी पत्नी और आरुष के साथ आंबेडकर कॉलेज के पास फुटपाथ पर बने एक अस्थायी झोपड़ी में रहते थे। कार ड्राइवर गोले बेस्ट बस स्टॉप के पास यू-टर्न लेने का प्रयास कर रहा था तभी ये हादसा हुआ।

कार ड्राइवर भूषण संदीप गोले

बच्चे की मौत के लिए बीएमसी की लापरवाही जिम्मेदार?
वहीं, मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि आंबेडकर कॉलेज के पास रहने वाले सौ से अधिक परिवारों को कई साल पहले बीएमसी द्वारा मानखुर्द, वाशीनाका और महुलगांव की इमारतों में कमरे दिए गए थे। लेकिन कुछ लोगों ने उन कमरों को किराए पर दे दिया और उसी स्थान पर अस्थायी झोपड़ियों में अवैध रूप से रहने के लिए लौट आए। स्थानीय लोगों का दावा है कि अगर बीएमसी एफ-नॉर्थ वार्ड के अधिकारियों ने समय पर कार्रवाई की होती तो इस दुखद घटना को टाला जा सकता था।