ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनमहाराष्ट्रमुंबई शहर

Kangana Ranaut Emergency Movie: कंगना की ‘इमरजेंसी’ को झटका, यहां नहीं दिखाई जाएगी फिल्म?

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। अब इस फिल्म की रिलीज से पहले दर्शकों के लिए खुशखबरी आई है कि दर्शक कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ की टिकट 99 रुपए में बुक कर सकते हैं। आप सिर्फ 99 रुपए में इस फिल्म का मजा सिनेमाघरों में उठा सकते हैं। अगर आप भी बड़े पर्दे पर इस नई फिल्म को देखने का इंतजार कर रहे हैं तो 17 जनवरी 2025 को ‘सिनेमा लवर डे’ के खास मौके पर इस धमाकेदार ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

99 रुपए में देखें फिल्म इमरजेंसी
17 जनवरी 2025 को ‘सिनेमा लवर डे’ के स्पेशल मौके पर दर्शकों को कई फिल्में सिर्फ 99 रुपए में देखने को मिलने वाली है। इस दिन भारत के ज्यादातर सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में सिर्फ 99 रुपए में नई और पुरानी मूवीज दिखाई जा रही है। साल 2025 का पहला ‘सिनेमा लवर डे’ 17 जनवरी को मनाया जाएगा, इस मौके पर आप कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ के पहले दिन की टिकट 99 रुपए में बुक कर सकते हैं। ‘इमरजेंसी’ को 99 रुपए में देखना अभिनेत्री कंगना के फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। कंगना रनौत की फ‍िल्‍म ‘इमरजेंसी’ 1975 में तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी द्वारा भारत में घोषित आपातकाल पर आधारित है।

बता दें कि कंगना रनौत की ये फिल्म लंबे समय से रिलीज डेट को लेकर चर्चा में रही है। इतना ही नहीं कंगना की ये फिल्म लंबे समय तक सेंसर बोर्ड में अटकी रही थीं। ‘इमरजेंसी’ में कंगना ने प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, अशोक छाबड़ा, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, विशाक नायर और सतीश कौशिक भी खास किरदार निभाते नजर आने वाले हैं।

पंजाब में कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ बैन?
मंडी से भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ का इन दिनों काफी चर्चा में है। फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होगी, लेकिन इससे पहले इसका भारी विरोध शुरू हो गया है। इस बीच शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने फिल्म का विरोध करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि सिखों की छवि खराब करने वाली और इतिहास को गलत तरीके से पेश करने वाली कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने 17 जनवरी पंजाब में इसकी रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है।
शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने सीएम भगवंत मान से इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर यह फिल्म रिलीज हुई तो सिख जगत में आक्रोश और गुस्सा फैल जाएगा, इसलिए राज्य में इस पर प्रतिबंध लगाना सरकार की जिम्मेदारी है। अगर यह फिल्म रिलीज हुई तो शिरोमणि कमेटी इसका कड़ा विरोध करेगी। इस संबंध में पंजाब के सभी डिप्टी कमिश्नरों को मांग पत्र भी भेजे गए हैं।

बांग्लादेश में भी नहीं होगी ‘इमरजेंसी’ रिलीज
फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। पहले भी फिल्म की रिलीज डेट कई बार बदली गई। अब यह फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं, इस फिल्म को बांग्लादेश में बैन कर दिया गया है। बांग्लादेश में यह फिल्म रिलीज नहीं होगी।
फ‍िल्‍म ‘इमरजेंसी’ 1975 में तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी द्वारा भारत में घोषित आपातकाल पर आधारित है। बांग्लादेश में ‘इमरजेंसी’ की स्क्रीनिंग रोकने का फैसला भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा तनावपूर्ण संबंधों से जुड़ा है।
गौरतलब है कि भारत में आपातकाल 1975 से 1977 तक 21 महीने की अवधि थी जब प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आंतरिक और बाहरी खतरों का हवाला देते हुए पूरे देश में आपातकाल की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सलाह पर राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने 25 जून 1975 को राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की।