गडचिरोलीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रशहर और राज्य गढ़चिरौली में नक्सलियों ने कमांडो टीम पर किया घाती हमला,15 जवान शहीद 1st May 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में 15 जवान शहीद हो गए। नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में क्विक रिस्पॉन्स टीम को ले जा रहा वाहन चपेट में आ गया था। इस हमले में निजी बस का ड्राइवर भी मारा गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस हमले में शहीद जवानों के प्रति शोक प्रकट किया है और कहा है कि हमले के साजिशकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस डीजीपी और गढ़चिरौली के एसपी के संपर्क में हैं। बता दें कि कुरखेड़ा तहसील के दादापुरा गांव में नक्सलियों ने 36 वाहनों को आग लगा दी थी, उसके बाद क्विक रिस्पॉन्स टीम के कमांडो घटनास्थल के लिए रवाना हुए थे। ये कमांडो नक्सलियों का पीछा करते हुए जंबुखेड़ा गांव की एक पुलिया पर पहुंचे, जहां नक्सलियों ने विस्फोट के जरिए जवानों पर हमला कर दिया गढ़चिरौली में यह धमाका घने जंगलों के बीच हुआ है। धमाके के बाद पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग भी हुई। अभी इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। Post Views: 220